छत्तीसगढ़

तहसील दफ्तर में एंटी करप्शन ब्यूरो की दबिश, रिश्वतखोर राजस्व निरीक्षक पकड़ाया https://jantaserishta.com/local/chhattisgarh/anti-corruption-bureau-raids-tehsil-office-bribe-taking-revenue-inspector-caught-3791617

सक्ती: सक्ती जिले के हसौद तहसील में भ्रष्टाचार का एक मामला सामने आया है। राजस्व निरीक्षक बद्रीनारायण जांगड़े को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई तब हुई जब हसौद तहसील अंतर्गत भातमाहुल के किसान भरत लाल चंन्द्रा ने राजस्व निरीक्षक बद्रीनारायण जांगड़े से लगातार रिश्वत मांगने से परेशान होकर एसीबी से मदद ली। बताया जा रहा है कि किसान भरत लाल चंन्द्रा ने अपने जमीन के सीमांकन के लिए राजस्व निरीक्षक से कहा, तब उससे 1 लाख रुपए की मांग किया गया था। तब किसान ने 50 हजार रुपए दिया था, लेकिन 50 हजार रुपए देने के बाद भी काम नहीं किया। फिर से पैसे की मांग करने लगा। शिकायत के बाद आज राजस्व निरीक्षक को 30 हजार रुपए घूस लेते हुए एसीबी की टीम ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
राजस्व निरीक्षक हसौद तहसील क्षेत्र के कुटरबोड़ में पदस्थ थे । जानकारी के मुताबिक एसीबी की टीम ने राजस्व निरीक्षक दूसरी किस्त के 30 हजार रुपये के साथ पकड़ा है। शिकायतकर्ता ने बताया कि 7 एकड़ जमीन की सीमांकन के लिए किसान से रेवन्यू इंस्पेक्टर ने 1 लाख रुपये मांगे थे। 50 हजार रुपये वो पहले ले चुका था। बाकी के 50 हजार रुपये के लिए वो लगातार किसान को परेशान कर रहा था, जिसके बाद किसान ने एसीबी से इसकी शिकायत की। शिकायत के बाद राजस्व निरीक्षक बद्री नारायण जांगड़े को गिरफ्तार करने का प्लान तैयार किया गया। तय प्लान के तहत किसान को कैमिकल लगे नोट के साथ राजस्व निरीक्षक के पास भेजा गया। वहीं सादे लिबास में एसीबी की टीम भी आसपास में मौजूद रही। जैसे ही 30 हजार रुपये रेवन्यू इंस्पेक्टर ने लिये, एसीबी की टीम ने उन्हें दबोच लिया और कार्रवाई कर रिमांड पर जेल भेज दिया

 
 

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button