छत्तीसगढ़

बंगाल की खाड़ी में बनेगा नया सिस्टम, अगले 5 दिन तक बिजली चमकने और बारिश की संभावना

रायपुर. मौसम विभाग ने आगामी दिनों में बंगाल की खाड़ी पर नया सिस्टम बनने की संभावना जताई है. प्रदेश में अगले 5 दिनों तक बिजली चमकने और मध्यम बारिश की संभावना है. पिछले 24 घंटे के दौरान कुछ जगहों पर हलकी से मध्यम बारिश हुई. वहीं कोरिया जिले के सोनहत में भारी वर्षा दर्ज की गई है. प्रदेश में अधिकतम तापमान राजनांदगांव में 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.  आज अलग-अलग स्थानों पर आंधी और भारी वर्षा की चेतवानी जारी की गई है. साथ ही उत्तर छत्तीसगढ़ में भारी वर्षा हो सकती है.

यहां हुई बारिश

सोनहत 7, लोरमी 5, पेंड्रा 4, बैकुंठपुर 3, पिपरिया 3, राजनांदगांव 3, कुसमी 3, कोटाडोल 3, कोटा 2, छुरिया 2, कवर्धा 2, मैनपुर 2, मर्दापाल 2, गंडई 2, बिहारपुर 2, कापू 1, धमधा 1, बेलगहना 1, अंतागढ़ 1, थानखमरिया 1, सहसपुरलोहारा 1, अर्जुन्दा 1, चांदो 1, गुंडरदेही 1, बड़े बचेली 1, पौडी उपरोरा 1, पेंड्रा रोड 1.

सिनोप्टिक सिस्टम

औसत समुद्र तल पर मानसून की द्रोणिका अब भटिंडा, रोहतक, दिल्ली (रिज), हरदोई, बाराबंकी, देहरी, बांकुरा, कोंटाई और फिर पूर्व-दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक गुजरती है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ऊपर ऊपरी हवा के चक्रवाती परिसंचरण से पूर्वी उत्तर प्रदेश के मध्य भागों से होते हुए झारखंड तक औसत समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर एक द्रोणिका बनी हुई है. दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश के ऊपर औसत समुद्र तल से 1.5 और 3.1 किमी ऊपर एक ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. दक्षिण बिहार और उससे सटे उत्तरी झारखंड के ऊपर औसत समुद्र तल से 3.1 किमी ऊपर एक ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है.

रायपुर में आज कैसा रहेगा मौसम ?

राजधानी रायपुर में आज बादल छाए रहने और बादल गरजने के साथ बूंदाबांदी की संभावना है. इस दौरान तापमान 25 से 33 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button