रायपुर।सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से प्रदेश में 78 नए पीएमश्री स्कूलों की स्वीकृति मिलना अत्यंत हर्ष का विषय है। उन्होंने कहा कि इन स्कूलों की स्वीकृति मिलने से छत्तीसगढ़ शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छुएगा
सीएम साय ने कहा कि इन स्कूलों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत उत्कृष्ट विज्ञान प्रयोगशालाएं, पुस्तकालय, व्यावसायिक लैब्स की व्यवस्था होगी, जो छत्तीसगढ़ को शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाईयों पर ले जाएगी। इससे पहले प्रदेश को 263 पीएमश्री स्कूल स्वीकृत किए गए थे, जिनकी संख्या बढ़कर अब 341 हो गई है।
सीएम साय ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में इस महत्वपूर्ण निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का सहृदय आभार।