छत्तीसगढ़

कबीरधाम पुलिस का डबल प्रहार – दो जगहों पर कार्रवाई, गांजे के व्यापार मे संलिप्त 4 आरोपी गिरफ्तार*

*कबीरधाम पुलिस का डबल प्रहार – दो जगहों पर कार्रवाई, गांजे के व्यापार मे संलिप्त 4 आरोपी गिरफ्तार*

पुलिस अधीक्षक कबीरधाम श्री धर्मेन्द्र सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र बघेल तथा श्री पंकज पटेल,एसडीओपी बोड़ला श्री अखिलेश कौशिक, डीएसपी श्री कृष्ण कुमार चंद्राकर एवं श्री आशीष शुक्ला के पर्यवेक्षण में जिले में नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार पर लगातार कड़ी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में थाना पाण्डातराई एवं चौकी पोड़ी (थाना बोड़ला) पुलिस ने दो अलग-अलग कार्यवाहियों में कुल 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त किया है।

पहली कार्यवाही थाना पाण्डातराई की है। दिनांक 06.09.2025 को अपराध क्रमांक 141/2025 धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी
1. मनहरण चंद्राकर पिता रामनिहौरा चंद्राकर निवासी ग्राम कोयलारीडीह थाना पिपरिया तथा
2. राजा यादव पिता गोपाल यादव निवासी ग्राम पथरी चौकी वागापुर थाना कुण्डा को पकड़ा गया।
दोनों के संयुक्त कब्जे से सफेद रंग के थैले में रखा अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया। मौके पर पंचनामा, पहचान, तौल एवं सीलिंग की सभी कानूनी कार्यवाहियां पूर्ण कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी पाण्डातराई निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला, सहायक उप निरीक्षक रघुवंश पाटिल, आरक्षक पुरुषोत्तम वर्मा एवं उनकी टीम की सक्रिय भूमिका रही।

दूसरी कार्यवाही चौकी पोड़ी (थाना बोड़ला) की है। दिनांक 06.09.2025 को अपराध क्रमांक 0/2025 धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी
1. विनोद साहू पिता स्व. कोमल साहू निवासी कुटकीपारा थाना कवर्धा तथा
2. सुनील कुमार गेण्ड्रे पिता दुर्गा प्रसाद गेण्ड्रे निवासी जेवड़न खुर्द थाना कवर्धा
को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में रखा गांजा जब्त किया गया, जिसका कुल वजन 1 किलो 30 ग्राम पाया गया। मौके पर विधिवत पंचनामा, तौल, पहचान एवं सीलिंग की कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी पोड़ी उप निरीक्षक लक्ष्मीनारायण साव, सहायक उप निरीक्षक बलदाऊ भट्ट, प्रधान आरक्षक खूबी राम साहू, प्रधान आरक्षक बलदाऊ सत्यवंशी, आरक्षक हेमंत भट्ट, अंजोर कुर्रे, मनहरन शोरी तथा आसिफ खान की भूमिका उल्लेखनीय रही।

इस अभियान में साइबर सेल की टीम का भी सक्रिय योगदान रहा, जिसमें डीएसपी प्रशिक्षु श्री सिद्धार्थ सिंह चौहान के नेतृत्व में साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक महेश प्रधान, सहायक उप निरीक्षक संजीव तिवारी, प्रधान आरक्षक चुम्मन साहू, अभिनव तिवारी, वैभव सिंह कल्चुरी, आरक्षक लेखा चंद्रवंशी, नारायण पटेल, संदीप शुक्ला, गज्जू सिंह, सहायक आरक्षक नरेंद्र चंद्रवंशी तथा अन्य स्टाफ शामिल रहे, जिन्होंने तकनीकी और मैदानी स्तर पर महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया।

पुलिस अधीक्षक कबीरधाम श्री धर्मेन्द्र सिंह ने कहा है कि जिले में नशीले पदार्थों का अवैध कारोबार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। समाज और विशेषकर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले इन अपराधियों को कानून के शिकंजे में कसकर कठोर दंड दिलाया जाएगा। जिले में नशे के कारोबार को जड़ से समाप्त करने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है और यह अभियान आगे भी और अधिक सख्ती के साथ जारी रहेगा।

श्री सिंह ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि नशे के खिलाफ इस अभियान में पुलिस का सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी है कि नशीले पदार्थों का व्यापार करने वालों को किसी भी स्थिति में छोड़ा नहीं जाएगा। पुलिस की कार्रवाई इतनी कड़ी और लगातार होगी कि इस तरह के अपराधियों के लिए कबीरधाम की धरती सुरक्षित ठिकाना नहीं रह पाएगी।

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button