देश के नगरों और महानगरों के लोगों को आलू, प्याज, टमाटर और हरी सब्जियों की महंगाई से निजात दिलाने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ी पहल की है। क्लस्टर सप्लाई चेन योजना सरकार ने शुरू की है, जिसके तहत 10 से 12 सब्जियों की खेती घनी आबादी के आसपास कर इन्हें उपभोक्ताओं तक पहुंचाया जाएगा।किसान व उपभोक्ता के मध्य बिचौलियों की कड़ी समाप्त होगी, जिससे आसमान छूती महंगाई से निजात मिलेगी। इस योजना का मकसद लंबी सप्लाई चेन से निजात दिलाकर उपभोक्ताओं तक सीधे ताजी सब्जियां उपलब्ध कराना है। बागवानी क्लस्टर और वैल्यू चेन विकास की इस योजना में केंद्र सरकार ने शहरों और महानगरों के निकट ही बड़े क्लस्टर बनाकर खेती और उनके वितरण के लिए सप्लाई चेन बनाने पर काम शुरू कर दिया है।
इस महीने की शुरुआत में इसकी पहली बैठक हो गई है। इस बार के केंद्रीय बजट में इसका प्रावधान किया गया था। 2024-25 से शुरू होने वाली यह योजना 2028 तक पूरी तरह से लागू हो जाएगी।