जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में नक्सल पर्चा मिलने से हड़कंप मच गया है। जिले के चौकी पंडरा पाठ क्षेत्रांतर्गत ग्राम सुलेशा में संजू राजवाड़े के घर में पीएलएफआई संगठन के नाम से कथित रूप नक्सली पर्चा मिला है। नक्सली पर्चा मिलने के बाद मामले की संवेदनशीलता के मद्देनजर पुलिस मौके पर पहुंच का जांच में जुट गई है। पर्चे में क्या है यह अभी स्पष्ट नहीं है फिलहाल पुलिस के द्वारा सभी एंगल पर जांच की जा रही है।
जशपुर एसएसपी शशिमोहन सिंह ने इस मामले में बताया कि ग्राम सुलेशा में संजू राजवाड़े पर पीएलएफआई संगठन के नाम से कथित रूप नक्सली पर्चा पाया गया। उन्होंने बताया कि जशपुर जिला 2018 से नक्सलमुक्त घोषित हो चुका है। जिले में किसी प्रकार का नक्सली मुवमेंट नहीं है। जिस संगठन के नाम पर पर्चा मिला है वह फर्जी भी हो सकता है। हो सकता है किसी ने रंजिश वश ऐसा किया है। पर्चा मिलने की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई है और हर एंगल से इसकी जांच की जा रही है।
The post Breaking News : जशपुर में संजू राजवाडे के घर मिला नक्सल पर्चा, पीएलएफआई संगठन का नाम… जांच में जुटी पुलिस appeared first on ShreeKanchanpath.




