अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में किसान से लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। तांत्रिक ने किसान को जमीन में गड़ा सोना निकालने का झांसा दिया और लगभग 13 लाख रुपए की ठगी की। किसान ने तांत्रिक की बातों में आकर नगदी व सोने के जेवर उसके हवाले कर दिया। शातिर तांत्रिक सबकुछ लेकर फरार हो गया। इस मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात तांत्रिक के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। मामला बतौली थाना क्षेत्र का है।
सरगुजा के बतौली थाना क्षेत्र के सेदम गांव निवासी महेंद्र सिंह पैकरा के साथ धोखाधड़ी हुई है। महेन्द्र सिंह खेती किसानी करता है। उसने अपनी शिकायत में बताया कि 5 अक्टूबर को उसके घर में एक तांत्रिक आया था, जिसने अपना नाम सूरज तिवारी बताया। उसने किसान को बताया कि उसके घर में गड़ा सोना निकाल सकता है। इसके लिए कुछ तंत्र क्रियाएं करनी पड़ेंगी। किसान उसकी बातों में आ गया। इसके बाद उसने घर के आंगन में गड्ढा खोदा और उसमें पांच नारियल डाल दिए।
इसके बाद तांत्रिक ने सुबह शाम वहां दिया लगाने कहा। साथ ही उसने यह भी कहा कि 13 लाख रुपए देने पर वह उसे एक दवा देगा जिससे गड़ा सोना बाहर निकल आएगा। तांत्रिक ने किसान को भरोसा दिलाया कि उसके घर से इतना सोना निकलेगा कि वह करोड़पति हो जाएगा। किसान तांत्रिक की बातों में पूरी तरह से फंस गया। इसके बाद तांत्रिक ने किसान महेन्द्र सिंह को 13 लाख रुपए के साथ रायपुर बुलाया। किसान ने वैसा ही किया और 13 लाख रुपए लेकर रायपुर पहुंच गया।
रायपुर में तांत्रिक ने 13 लाख लिए साथ ही सोने की कान की बाली और पायल भी ले लिए। इसके एवज में तांत्रकि ने एक दवा दी और किसान से कहा घर जाकर गड्ढा में दवा को छिड़क देना। दवा छिड़कने के ढाई महीने बाद भी जब सोना नहीं निकला तो किसान ने तांत्रिक से संपर्क किया लेकिन उससे संपर्क नहीं हो पाया। इसके बाद किसान को ठगी का अहसास हुआ और उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल इस मामले में बतौली पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी तांत्रिक की तलाश शुरू कर दी है।
The post CG Crime : गड़ा सोना निकालने का झांसा देकर तांत्रिक ने किसान से की ठगी, 13 लाख व सोने के जेवर लेकर फरार appeared first on ShreeKanchanpath.



