रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन जल संसाधन विभाग द्वारा कबीरधाम जिले के विकासखण्ड-बोड़ला की भोरमदेव सकरी फीडर की नहर विस्तारीकरण कार्य हेतु 11 करोड़ 49 लाख 12 हजार रुपये स्वीकृत किये गये हैं। योजना के निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने पर क्षेत्रीय किसानों को करीब 770 हेक्टेयर क्षेत्र में खरीफ की फसलों के लिए सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो जायेगी। जल संसाधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन से मुख्य अभियंता महानदी गोदावरी कछार रायपुर को पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है।
The post भोरमदेव नहर विस्तारीकरण कार्य के लिए 11.49 करोड़ रुपये स्वीकृत appeared first on ShreeKanchanpath.



