रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बना देश का पहला डिजिटल म्यूज़ियम दिल्ली के कर्तव्यपथ में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगा। इस गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के दौरान नई दिल्ली में कर्तव्य पथ पर होने वाले परेड़ के लिए रक्षा मंत्रालय की एक विशेषज्ञ समिति ने छत्तीसगढ़ की झांकी का चयन किया है। इस डिजिटल म्यूज़ियम का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ राज्य के गठन की रजत जयंती समारोह के दौरान नवा रायपुर अटल नगर में किया था।
झांकी के चयन का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की झांकी के माध्यम से पूरा देश आदिवासी समुदाय की देशभक्ति, असाधारण बहादुरी और सिद्धांतों और मूल्यों के लिए जीवन बलिदान करने की परंपरा को देखेगा। उन्होंने इस चयन को राज्य के लिए गर्व और उत्साह का विषय बताया।
मुख्यमंत्री के सचिव रोहित यादव ने कहा कि सभी राज्यों ने रक्षा मंत्रालय को झांकियों के प्रस्ताव सौंपे थे। चार महीने लंबी चयन प्रक्रिया के बाद, कुल 17 राज्यों की झांकियां अंतिम सूची में शामिल हुई हैं, जिसमें छत्तीसगढ़ भी शामिल है। विशेषज्ञ समिति ने छत्तीसगढ़ की झांकी की थीम और डिज़ाइन की बहुत सराहना की और अंतिम मंज़ूरी दे दी।
जनसंपर्क आयुक्त डॉ. रवि मित्तल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की झांकी भारत सरकार की थीम, “स्वतंत्रता का मंत्र – वंदे मातरम” पर आधारित है। यह झांकी उन आदिवासी नायकों के बलिदानों को दर्शाती है जिनके सम्मान में देश का पहला डिजिटल म्यूज़ियम स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा कि डिजिटल म्यूज़ियम आदिवासी विद्रोहों के दौरान दिखाई गई बहादुरी, एकता और स्वतंत्रता के प्रति प्रतिबद्धता को इस तरह से प्रस्तुत करता है जो युवा पीढ़ी के लिए आकर्षक और प्रेरणादायक है।
जनसंपर्क अधिकारियों के अनुसार, छत्तीसगढ़ की झांकी की थीम और डिज़ाइन जनसंपर्क आयुक्त के मार्गदर्शन में विकसित की गई थी। झांकी को पांच चरणों की कड़ी प्रक्रिया से गुज़रने के बाद अंतिम मंज़ूरी मिली। रक्षा मंत्रालय की विशेषज्ञ समिति द्वारा थीम और डिज़ाइन के चयन के बाद, झांकी का 3-डी मॉडल प्रस्तुत किया गया। साथ में बजने वाले संगीत के चयन के बाद अंतिम मंज़ूरी दी गई।
The post Breaking News : गणतंत्र दिवस परेड़ के लिए छत्तीसगढ़ की झांकी का चयन… कर्तव्यपथ पर दिखेगा डिजिटल म्यूज़ियम appeared first on ShreeKanchanpath.


