बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में गांजा तस्करों के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने यहां तीन तस्करों से लगभग 6 करोड़ का गांजा जब्त किया है। ओडिशा से राजस्थान के लिए एक ट्रक में नारियल की भूंसी में छिपाकर गांजा तस्करी की जा रही थी। पुलिस ने ट्रक से एक टन 200 किलो के लगभग गांजा बरामद किया है।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने यह कार्रवाई की है। दरअसल पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी ओड़िशा से भारी मात्रा में गांजा लेकर राजस्थान जाने ट्रक रवाना हुआ है। यह ट्रक छत्तीसगढ़ होते हुए राजस्थान के लिए रवाना होने की जानकारी मिलने पर पुलिस ने उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती क्षेत्रों में जांच अभियान चलाया जा रहा था। 28 दिसंबर की रात धनवार बॉर्डर चेक पोस्ट की ओर से एक ट्रक को रोककर जांच की गई। ट्रक में नारियल की भूसी लोड़ थी जो कि पुलिस के लिए शक का कारण बना। इसके बाद पुलिस न अंदर खुरेदकर देखा तो कुछ और ही निकला।
पुलिस की जांच के दौरान ट्रक के डाले में नारियल की भूसी के भीतर भूरे रंग के टेप से लिपटे 40 पैकेट गांजा बरामद हुए। जब्त गांजा का कुल वजन 1198.460 किलोग्राम पाया गया। पुलिस ने मौके से अम्रीश कुमार, पिता संतलाल, उम्र 23 वर्ष, निवासी पुरे पहलवान शेरशाह समरौता, अम्बरीश कुमार पटेल, पिता जगदेव प्रसाद पटेल, उम्र 33 वर्ष, निवासी शाह मोहम्मद, मनीष कुमार, पिता रामभवन, उम्र 20 वर्ष, निवासी मैनझर, थाना शिवरतनगंज, जिला अमेठी को गिरफ्तार किया। जब्त गांजा की बाजार में वर्तमान कीमत लगभग 6 करोड़ रुपए आंकी गई है।
The post छत्तीसगढ़ में पकड़ाया 6 करोड़ का गांजा, नारियल भूसी में छिपाकर कर रहे थे तस्करी, तीन गिरफ्तार appeared first on ShreeKanchanpath.

