कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में सोमवार की सुबह शॉपिंग कॉम्पलेक्स एसएस प्लाजा में भीषण आग लग गई। आग लगने के कारण कॉम्पलेक्स की कई दुकानें चपेट में आ गई। सुबह धुंआ उठने के बाद आग का पता चला और इसकी सूचना फायर ब्रिगेड व स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की एक के बाद एक 11 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया गया। फिलहाल आग लगने का कारण अज्ञात है।
मिली जानकारी के अनुसार आग लगने की यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है। शहर के बीच में स्थित एसएस प्लाजा में भीषण आग लग गई। शॉपिंग कॉम्पलेक्स के पद्मिनी ज्वैलर्स, बालाजी स्टील सहित अन्य दुकानों में आग लगी। देखते ही देखते आग फैलने लगी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। 11 दमकल वाहन लगातार आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन आग की तीव्रता अधिक होने के कारण राहत कार्यों में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
दमकलकर्मी आसपास की दुकानों तक लपटें न फैलें, इसके लिए लगातार पानी की धार छोड़ते हुए आग को घेराबंदी कर नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे हैं। आग लगने के बाद प्लाजा परिसर और आसपास के इलाके में लोगों की भारी भीड़ जुट गई। स्थानीय व्यापारी और आसपास के दुकानदार अन्य दुकानों को बचाने के लिए सामान बाहर निकालने में जुटे रहे। अचानक हुई इस घटना से क्षेत्र में अफरा–तफरी का माहौल बन गया और मौके पर कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित हुआ। प्रशासनिक अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि आग लगने का कारण संभवत: शॉर्ट-सर्किट हो सकता है।
The post Fire accident in Korba : शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, चपेट आईं दर्जनों दुकानें appeared first on ShreeKanchanpath.



