भिलाई। सेक्टर-8 पंथी चौके के पास गुरवार शाम को बड़ा हादसा हो गया। जोनल मार्केट सेक्टर-10 में कोचिंग करने वाली छात्रा अपनी स्कूटी से जा रही थी इस दौरान पीछे से ट्रक ने उसे ठोकर मारते हुए कुचल दिया। मौके पर छात्रा की मौत हो गई। घटना के बाद चालक वहीं ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। इसके बाद ट्रक ड्राइवर खुद ही भिलाई नगर थाने पहुंचा और सरेंडर कर दिया। फिलहाल भिलाई नगर पुलिस हादसे की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार स्कॉलर एंपायर कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाली छात्रा रिद्धिमा साहू हादसे का शिकार हो गई। रिद्धिमा गुरुवार शाम साढ़े पांच बजे के आसपास अपनी एक्टिवा cg07 BA 3875 से कोचिंग जा रही थी। पंथी चौक सेक्टर-8 के पास मोड़ते हुए गाड़ी को अचानक पीछे से आ रही ट्रक ने कुचल दिया। हादसे के बाद ड्राइवर फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्कूटी सवार छात्रा ने हेलमेट पहन रखा था। चौक के राउंड से गाड़ी मोड़ रही थी कि तभी पीछे से आ रही लोडिंग ट्रक (CG 07 C 7408) पीछे से टक्कर मारी।
इसके बाद रिद्धिमा की गाड़ी दूर तक हवा में उछल गई। ठोकर रिद्धिमा सड़क पर गिर पड़ी बीच चौराहे में उसके सिर के ऊपर से गाड़ी निकल गई। हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक छोड़कर वहां से फरार हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। इसके बाद भिलाई नगर पुलस ने ट्रक को जब्त कर लिया। हादसे के बाद चालक ने स्वयं थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया।
The post Breaking News : भिलाई में बड़ा हादसा, कोचिंग जा रही छात्रा को ट्रक ने रौंदा, मौके पर मौत… चालक ने किया सरेंडर appeared first on ShreeKanchanpath.