नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में पुलिस ने नक्सलियों को विस्फोटक सामग्री पहुंचाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में एक महिला व पुरुष हैं जो कि ताबीज व रुद्राक्ष माला आदि बेच रहे थे। संदेह होने पर पुलिस ने उनकी तलाशी ली तो 4 बोरों में विस्फोअक मिले। दोनों ने बताया कि यह विस्फोटक वे नक्सलियों को पहुंचाते हैं। दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम तारापुर के पास रवि मरकाम 45 वर्ष विखण्डनगंज थाना उमरिया व चमेली बाई 35 वर्ष निवासी पन्न छतरपुर मध्यप्रदेश ताबीज, माला के साथ ही रुद्राक्ष आदि को बेच रहे थे। इन्हें देखने के बाद स्थानीय लोगों को इनकी गतिविधि संदिग्ध लगी। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के सामान जांचे। इस दौरान उनके पास रखे 6 बोरों में विस्फोटक सामग्री मिली। दोनों ने पूछताछ में बताया कि वे ताबीज, माला, रुद्राक्ष आदि को बेचने के साथ ही कुछ वर्षों से नक्सलियों को विस्फोटक सामान सप्लाई कर रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने विस्फोटक जब्त कर दोनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।
The post नक्सलियों को विस्फोटक पहुंचाने वाले पकड़ाए, ताबीज व रुद्राक्ष बेचने की आड़ में कर रहे थे सप्लाई appeared first on ShreeKanchanpath.