भिलाई। हर माह की पहली तारीख को वैसे तो कुछ नियमों में बदलाव किया जाता है। इसमें बैंकिंग, एलपीजी, पेट्रोल डीजल जैसे कई नियम होते हैं। इस बार जुलाई की पहली तारीख से रेलवे के कई नियमों में बदलाव किया जा रहा है। खासकर लंबी दूरी की यात्रा अब महंगी हो जाएगी। रेलवे द्वारा एसी व नॉन एसी के किराए में बदलाव कर रहा है। वहीं एक जुलाई से रिजर्वेशन चार्ट भी 8 घंटे पहले जारी होगा। तत्काल टिकट के लिए आधार आधारित ओटीपी प्रणाली लागू की जा रही है।
ट्रेन से यात्रा करते हैं तो यह जानना जरूरी है कि अब आईआरसीटीसी से टिकट बुक करना थोड़ा मुश्किल होगा। 1 जुलाई से सिर्फ आधार-वेरिफाइड यूजर्स ही आईआरसीटीसी वेबसाइट या फिर एप के जरिए तत्काल बुकिंग कर पाएंगे। अब रिजर्वेशन चार्ट को लेकर भी नया नियम आया है। ट्रेन के रवाना होने से ठीक 8 घंटे पहले रिजर्वेशन चार्ट तैयार कर दिया जाएगा। पहले ये चार्ट 4 घंटे पहले बनता था। यात्रियों को अब 8 घंटे पहले ही पता चल जाएगा कि उनकी टिकट कन्फर्म हुआ है या नहीं।

इस नए नियम से यात्रियों को ये पहले से पता चल जाएगा कि उनका टिकट कंफर्म हुआ है या नहीं. पहले ये चार्ट 4 घंटे पहले बनता था. इस नए नियम से यात्रियों को ये पहले से पता चल जाएगा कि उनका टिकट कंफर्म हुआ है या नहीं. अगर टिकट वेटिंग में रहा, तो उनके पास दूसरा ऑप्शन चुनने के लिए पूरा 8 घंटे का समय होगा. दोपहर 2 बजे से पहले चलने वाली ट्रेनों का चार्ट तो रात 9 बजे ही तैयार कर दिया जाएगा.

तत्काल टिकट क लिए आधार कार्ड प्रमाणीकरण जरूरी
तत्काल टिकट बुकिंग के लिए मंगलवार से आईआरसीटीसी की वेबसाइट या एप पर आधार कार्ड प्रमाणीकरण जरूरी होगा। इसके अलावा, 15 जुलाई से ऑनलाइन तत्काल बुकिंग के लिए आधार नंबर से जुड़ा ओटीपी भी लगेगा। ये बदलाव दलालों पर लगाम और यात्री की सुविधा को देखते हुए किया गया है। कई बार ऐसा देखा गया कि तत्काल टिकट बुक करने का समय शुरू होते ही कुछ ही मिनटों में सीटें नहीं रहती हैं, क्योंकि दलाल और फर्जी एजेंट्स सॉफ्टवेयर या गलत तरीकों से टिकट बुक कर लेते थे। इससे आम यात्रियों को कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल हो जाता था। अब यह सुनिश्चित होगा कि टिकट वही बुक कर रहा है, जिसका आधार नंबर रजिस्टर्ड है। पहले 30 मिनट तक एसी और नॉन एसी दोनों क्लास के लिए एजेंट्स को टिकट बुक करने की इजाजत नहीं होगी।
रेलवे से लंबी दूरी का सफर करना होगा महंगा
ट्रेनों में नॉन एसी और एसी क्लास दोनों के ही टिकट के दाम बढ़ जाएंगे। नॉन एसी के टिकट के दाम प्रति किलोमीटर एक पैसे व एसी क्लास के दो पैसे बढ़ाए गए हैं। वृद्धि 1,000 किमी से ज्यादा दूरी पर लागू होगी। द्वितीय श्रेणी में 500 किमी तक यात्रा के लिए कीमतों में बदलाव नहीं होगा। यात्रा 500 किमी से अधिक है तो प्रति किमी 0.5 पैसा अतिरिक्त देना होगा।
पैन कार्ड आवेदन के लिए आधार जरूरी
पैन कार्ड के लिए आवेदन करने पर अब आधार कार्ड अनिवार्य होगा। आधार नहीं है, तो पैन कार्ड नहीं बनवा सकेंगे। जिनके पास पहले से पैन कार्ड है, उन्हें भी 31 दिसंबर, 2025 तक पैन को आधार से लिंक कराना होगा। ऐसा नहीं करने पर पैन एक जनवरी, 2026 से निष्क्रिय हो जाएगा।
The post रेल यात्री जान लें…. आज से लंबी दूरी का सफर हुआ महंगा, 8 घंटे पहले तैयार होगी रिजर्वेशन चार्ट… जानिए क्या है नए नियम? appeared first on ShreeKanchanpath.