रायपुर। छत्तीसगढ की राजधानी रायपुर में एसी ब्लास्ट के बाद बिल्डिंग में आग लगने से भाजपा नेता सहित दो लोगों की मौत हो गई। घटना शनिवार रात की बताई जा रही है। एसी ब्लास्ट होने से आग लगी और बिल्डिंग के दरवाजे ऑटोमेशन से लॉक हो गए। कमरे में धुआं भरा और दम घुटने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान मशरत खान (26) और आरिफ मंजूर खान (48) के रूप में हुई है। आरिफ मंजूर खान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश महामंत्री मखमूर खान के छोटे भाई थे।
मिली जानकारी के अनुसार घटना शनिवार की रात सेक्टर-1 में रेसिडेंशियल कम कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स की है। कॉम्प्लेक्स के दूसरे फ्लोर पर कारोबारी आरिफ मंजूर खान (48) की ऑटोमेशन आर्ट कंपनी का दफ्तर है। आरिफ मंजूर के ऑफिस ऑटोमेशन आर्ट का पूरा सिस्टम ऑटोमैटिक था। मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से ही पूरा सिस्टम ऑपरेट होता था। बताया जा रहा है कि रात 8.30 बजे ऑफिस बंद करने तैयारी की जा रही थी।
बताया जा रहा है कि कारोबारी आरिफ मंजूर खान दफ्तर के बाहर निकला और स्टाफ के आाने का इंतजार करने लगा। इस दौरान जोरदार ब्लास्ट हुआ। ब्लास्ट की आवाज सुन आरिफ भीतर गया तो दफ्तर के डोर ऑटोमेशन से लॉक हो गए। इसके बाद आरिफ महिला स्टाफ के साथ फंस गए। इसके बाद फायर कर्मियों को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाना शुरू किया। किसी तरह दफ्तर का दरवाजा तोड़ा तो देखा कि आरिफ और मशरत बेहोश हैं। उन्हें फौरन वहां से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शुरुआती जांच में पता चला है कि दफ्तर का एसी ब्लास्ट होने से आग लगी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
The post रायपुर में भाजपा नेता सहित दो की मौत, एसी ब्लास्ट होने से बिल्डिंग में लगी आग, दम घुटने से गई जान appeared first on ShreeKanchanpath.