Blog

व्यापारियों के लिए आयात-निर्यात अवसरों पर हुई एक दिवसीय कार्यशाला, विशेषज्ञों ने दी जानकारी

भिलाई। बस्तर के व्यवसायिक समुदाय के लिए रविवार को एक महत्वपूर्ण क्षमता विकास कार्यशाला का आयोजन छत्तीसगढ़ शासन के जिला उद्योग केंद्र, जगदलपुर द्वारा किया गया। इस कार्यशाला में छतीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स के महामंत्री अजय भसीन मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित थे। इस कार्यशाला में “आयात-निर्यात के अवसर और वैश्विक व्यापार की संभावनाएं,इस विषय पर अपने विचार रखे।

छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ने कहा कि यह प्रयास व्यापारियों को  एक नई ऊंचाई प्रदान करेगा। उन्होंने कहा औद्योगिक क्षेत्रों को अंतरराष्ट्रीय बाजार से जोड़ने के लिए ऐसी कार्यशालाएं अत्यंत आवश्यक हैं। यह आयोजन युवाओं, स्टार्टअप्स और नए उद्यमियों को वैश्विक व्यापार के लिए तैयार करने में निर्णायक भूमिका निभाएगा।

office boy girl

अजय भसीन ने जानकारी दी कि स्वदेशी सामानों को अपनी दिनचर्या में शामिल करने जगदलपुर में एक स्वदेशी मेला लगाने हेतु वहाँ के व्यापारियों से चर्चा की ।आने वाले दिनों में जल्द ही बस्तर में स्वदेशी मेला लगाकर  लोगो को स्वदेद्शी सामानों के प्रति जागरूक किया जायेगा। महामंत्री अजय भसीन ने कहा कि कार्यशाला का प्रमुख उद्देश्य  स्थानीय उद्यमियों, स्टार्टअप्स और व्यापारियों को अंतर्राष्ट्रीय व्यापार की प्रक्रियाओं, नीतियों, अवसरों और आवश्यकताओं से अवगत कराना है।

book now

इस कार्यशाला में विशेषज्ञ के रूप में डॉ. के. रंगराजन, प्रोफेसर एवं केंद्र प्रमुख, IIFT कोलकाता कैंपस, संस्थापक – सेंटर फॉर MSME ने निर्यात नीति व निर्यात को बढ़ावा देने विचार रखे। सुमन दास, कोऑर्डिनेटर, IIFT (भारतीय विदेश व्यापार संस्थान – वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन एक स्वायत्त संस्थान) ने बताया कि निर्यात करके हम  डॉलर में धन कमा सकते है।निर्यात के लिए किस तरह अपना मार्केट तैयार करे इस विषय पर प्रकाश डाला।

छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के शंकर सचदेव,भोलानाथ सेठ,सुनील मिश्रा,चिन्ना रॉव,प्रेम रतन गहलोत व अन्य सदस्य उपस्थित थे। कार्यशाला में बड़ी संख्या में दुर्ग और भिलाई के व्यापारी, स्टार्टअप संस्थापक, और उद्योग प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम को प्रतिभागियों ने अत्यंत ज्ञानवर्धक और मार्गदर्शक बताया। यह जानकारी सूचना शंकर सचदेव ने दी।

The post व्यापारियों के लिए आयात-निर्यात अवसरों पर हुई एक दिवसीय कार्यशाला, विशेषज्ञों ने दी जानकारी appeared first on ShreeKanchanpath.

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button