कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 18 वर्षीय छात्रा कोंडागांव जिले के कनेरा मार्ग स्थित आदर्श आवासीय कन्या महाविद्यालय में बीएससी प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रही थी। मंगलवार को उसने बाथरूम के शॉवर हैंडिल पर फंदा लगाकर आत्महत्या की। छात्रा को सामान देने पहुंचे पिता से सबसे पहले शव देखा और पुलिस को सूचना दी। छात्रा के कमरे में एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें उसने पढ़ाई नहीं कर पाने के कारण आत्महत्या का जिक्र किया है। बहरहाल मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार छात्रा नीलिमा साहू (18) आदर्श आवासीय कन्या महाविद्यालय कोंडागांव में बीएससी प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रही थी। वह यहां हॉस्टल में रह रही थी। छात्रा के पिता चेतन लाल साहू मंगलवार को अपनी बेटी को सामान देने के लिए हॉस्टल आये हुए थे। यहां बेटी को खोजने पर कहीं भी दिखाई नहीं दी, जिसके बाद पिता ने उसके फोन पर कॉल किया। कॉल रिसीव नहीं करने पर खोजबीन शुरू की। थोड़ी देर बाद पता चला कि छात्रा का फोन कमरे में बज रहा है।
जब पिता कमरे में जाने के बाद बाथरूम तक पहुंचा तो देखा कि नीलिमा का शव फंदे में लटका हुआ था। वहीं, पास के बिस्तर पर एक सुसाइड नोट भी था, जिसमें छात्रा ने पढ़ाई नहीं हो पाने व पढ़ाई समझ मे नहीं आने की बात कहते हुए फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा का स्थाई पता रानीतराई जिला बालोद है। वहीं, उनके रिश्तेदार फरसगांव में भी होने की बात सामने आई है। छात्रा नीलिमा साहू के पिता चेतन लाल साहू पेशे से शिक्षक हैं। उन्होंने कुछ दिन पहले ही दीपावली के बाद नीलिमा को हॉस्टल में पढ़ने के लिए छोड़ा था।
The post छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, हॉस्टल के बाथरूम में लटकता मिला शव… सुसाइड नोट भी बरामद appeared first on ShreeKanchanpath.