Blog

Breaking News : भारत की यंग ब्रिगेड ने रचा इतिहास, बर्मिंघम टेस्ट 336 रन से जीता, 39 साल का रिकॉर्ड टूटा

स्पोर्ट्स डेस्क। भारत की यंग ब्रिगेड ने इंग्लैंड को बर्मिंघम के एजबेस्टन ग्राउंड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 336 रन से हरा दिया। इसके साथ की भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है। बर्मिंघम के एजबेस्टन ग्राउंड में जो आज तक नहीं हो सका वह भारत के युवा कप्तान शुभमन गिल ने कर दिखाया है।  इसके साथ ही पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है।

दूसरी पारी के बाद भारतीय टीम द्वारा दिए गए 608 रन के टारगेट का पीछा कर रही इंग्लैंड की टीम मैच के आखिरी दिन 271 रन पर ऑलआउट हो गई। यह इंग्लैंड की धरती पर रन के लिहाज से भारत की अब तक की सबसे बड़ी जीत है। पिछला रिकॉर्ड 279 रन से जीत का था। भारत ने 1986 में लीड्स में अंग्रेजों को इस अंतर से हराया था। साथ ही भारत ने बर्मिंघम में 58 साल में पहली जीत हासिल की है। इससे पहले यहां खेले 8 टेस्ट में से 7 में भारत को हार मिली थी और 1 मुकाबला ड्रॉ हुआ था।

office boy girl
image 6

मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड ने तीन विकेट पर 72 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। बारिश के कारण मुकाबला करीब 90 मिनट की देरी से शुरू हुआ। लंच तक अंग्रेजों ने तीन विकेट और गंवा दिए। दूसरे सत्र में बाकी बचे चार विकेट गिरे। भारत के लिए आकाश दीप ने 6, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा और रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिए। भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 587 रन बनाए थे। शुभमन गिल ने 269 रनों की पारी खेली। जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 407 रन पर सिमट गई। भारत ने अपनी दूसरी पारी 6 विकेट पर 427 रन के स्कोर पर घोषित कर दी। गिल फिर टॉप स्कोरर रहे और 161 रन बनाए।

book now

The post Breaking News : भारत की यंग ब्रिगेड ने रचा इतिहास, बर्मिंघम टेस्ट 336 रन से जीता, 39 साल का रिकॉर्ड टूटा appeared first on ShreeKanchanpath.

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button