बेटियों की सम्मान, सुरक्षा और शिक्षा के लिए विधायक भावना बोहरा द्वारा किए जा रहे कार्य अत्यंत सराहनीय हैं-मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने पंडरिया विधानसभा की बेटियों के लिए 5 निःशुल्क बसों का वर्चुअल शुभारंभ किया
महाविद्यालय में अध्यनरत बेटिंयों को आवागमन में होगी सुविधा
कवर्धा जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज वर्चुअल माध्यम से पंडरिया के पीएम श्री स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में जुड़कर पंडरिया विधानसभा की महाविद्यालयीन छात्राओं के लिए 5 निःशुल्क बसों का शुभारंभ किया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह एवं उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा भी वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में राजनांदगांव सांसद श्री संतोष पाण्डेय, पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे। यह पहल पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा द्वारा छात्राओं की शिक्षा को सुगम एवं सुलभ बनाने की दिशा में की गई महत्वपूर्ण पहल है।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने इस अवसर पर पंडरिया विधानसभा की सभी बेटियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पंडरिया विधायक भावना बोहरा द्वारा बेटियों की सुरक्षा एवं शिक्षा के लिए जो कार्य किए जा रहे हैं, वह सराहनीय हैं और पूरे प्रदेश के लिए अनुकरणीय उदाहरण हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज पंडरिया, पिपरिया, पांडातराई, सहसपुर लोहरा एवं कवर्धा के महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्राओं के लिए पांच और निःशुल्क बसों की सौगात मिलना न केवल एक सुविधा है, बल्कि बेटियों के आत्मबल और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम है। इससे पूर्व में संचालित तीन बसों के साथ अब कुल आठ निःशुल्क बसें पंडरिया विधानसभा की बेटियों के लिए उपलब्ध होंगी।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि यह पहल प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” अभियान की भावना के अनुरूप है और राज्य सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए सदैव प्रतिबद्ध है। उन्होंने विश्वास जताया कि इस प्रकार की योजनाओं से छात्राओं का मनोबल बढ़ेगा और वे अपने लक्ष्य की ओर पूरे आत्मविश्वास से आगे बढ़ेंगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही किसी समाज की सबसे बड़ी ताकत है और हमारी सरकार का पूरा ध्यान यह सुनिश्चित करने पर है कि राज्य की बेटियों को शिक्षा के क्षेत्र में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इस अवसर पर पूर्व संसदीय सचिव डॉ. सियाराम साहू, पूर्व विधायक श्री अशोक साहू, श्री राजेन्द्र चंद्रवंशी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य श्री रामकुमार भट्ट, जिला पंचायत सदस्य श्री रोशन दुबे, डॉ. बीरेन्द्र साहू, पंडरिया नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मंजूला देवी कुर्रे, उपाध्यक्ष श्री सुमीत तिवारी, पाण्डातराई नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरिता रामकुमार सोनी, श्री गोपाल साहू, श्री सीताराम साहू, कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा सहित जनप्रतिनिधि, हजारों की संख्या में नागरिक गण, महिला, युवा, बुजुर्ग उपस्थित थे।