छत्तीसगढ़

उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा माँ दुर्गा की महाआरती में शामिल हुए, भजन सेवा की, नवरात्र पर्व पर किया मंदिरों एवं पंडालों का दर्शन

श्रद्धा और शक्ति के प्रतीक नवरात्र में माँ दुर्गा की आराधना कर उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने दिया सद्भाव का संदेश

उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा माँ दुर्गा की महाआरती में शामिल हुए, भजन सेवा की, नवरात्र पर्व पर किया मंदिरों एवं पंडालों का दर्शन

नवरात्रि महापर्व पर उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने किया कन्या पूजन, प्रदेशवासियों की खुशहाली की की कामना

नवरात्र पर्व पर उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने किया माँ दुर्गा के मंदिरों एवं पंडालों का दर्शन, कन्या पूजन में हुए शामिल, प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना

कवर्धा, सितम्बर 2025। नवरात्रि के पावन पर्व पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री श्री विजय शर्मा आज नवरात्र पर्व के अष्टमी के दिन कबीरधाम जिले के प्रवास पर रहे। उन्होंने कवर्धा एवं आसपास स्थित माँ दुर्गा मंदिरों और पंडालों में पहुँचकर विशेष पूजा-अर्चना की, श्रृंगार सामग्री अर्पित की और आरती एवं महाआरती में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की मंगलकामना की। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने सेवा मंडली के साथ बैठक कर माता देवा भी की। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने सांसद श्री संतोष पाण्डेय, पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा, पूर्व संसदीय सचिव डॉ. सियराम साहू, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री कैलाश चंद्रवंशी, नगर पालिका अध्यक्ष श्री चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष श्री पवन जायसवाल, जनपद अध्यक्ष श्रीमती गणपत सुषमा बघेल, जिला पंचायत सभापति श्री रामकुमार भट्ट, डॉ. बीरेन्द्र साहू, श्री मनिराम साहू, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री विदेशीराम धुर्वे, श्री संतोष पटेल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री अनिल ठाकुर, श्रीमती सतविंदर पाहुजा, श्री रवि राजपुत, पार्षद श्री सुनील साहू, श्री अजय ठाकुर, श्री योगेश चंद्रवंशी, श्री रिंकेश वैष्णव, श्री दिपक सिन्हा, श्रीमती चित्ररेखा हरीश कुंभकार, श्री नरेन्द्र मानिकपुरी, श्री मंजीत बैरागी, श्री सौरभ सिंह, श्री हेमचंद चंद्रवंशी, श्री नवीन ठाकुर, श्री विजय पाली, श्री राजा द्धिवेदी, श्री शानु साहू, सहित जनप्रतिनिधि ने एक साथ विभिन्न मन्दिर एवं दुर्गा पंडाल का दर्शन किए।

उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने काली मंदिर, दंतेश्वरी मंदिर, चंडी मंदिर, परमेश्वरी मंदिर सहित ठाकुरपारा, कुम्हारपारा, राजमहल चौक, भोरमदेव रोड और सकरहा घाट में स्थापित दुर्गा पंडालों का दर्शन किया। उन्होंने दुर्गा उत्सव समितियों के पदाधिकारियों एवं श्रद्धालुओं से भेंटकर उनका हालचाल जाना और नवरात्रि की शुभकामनाएँ दीं।
अपने प्रवास के दौरान उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने छीरपानी कॉलोनी भी पहुँचे, जहाँ उन्होंने माँ दुर्गा पंडाल में दर्शन कर आशीर्वाद लिया और बच्चों के साथ खेल प्रतियोगिता में सहभागिता की। इसी प्रकार माँ विंध्यवासिनी मंदिर, महामाया मंदिर और जनपद पंचायत कार्यालय के समीप स्थित दुर्गा पंडाल में भी उन्होंने दर्शन किए।
श्री शर्मा वीर सावरकर सभागार, कवर्धा में आयोजित कन्या पूजन सह भोजन कार्यक्रम में भी शामिल हुए। उन्होंने बालिकाओं का पूजन कर उन्हें भोजन कराया और आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कन्या पूजन नवरात्रि पर्व की आत्मा है। यह नारी शक्ति, मातृशक्ति और बालिकाओं के प्रति आदर-सम्मान का प्रतीक है। समाज में स्त्रियों का सम्मान और सशक्तिकरण ही वास्तविक प्रगति का मार्ग है।
उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों को पवित्र नवरात्र पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि नवरात्र शक्ति, आस्था और आध्यात्मिक ऊर्जा का पर्व है। यह हमें माता दुर्गा के विविध रूपों की आराधना कर नई प्रेरणा और सकारात्मक शक्ति प्रदान करता है। नवरात्र में उपवास, साधना, कन्या पूजन और सामूहिक भक्ति का विशेष महत्व है। इससे समाज में सामूहिकता, भाईचारा और सद्भाव की भावना प्रबल होती है।
उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति में कन्या को देवी स्वरूप माना गया है और कन्या भोज के माध्यम से हम यह संदेश देते हैं कि नारी शक्ति का सम्मान समाज की मूल धारा है। नवरात्र हमें शक्ति की उपासना के साथ-साथ सेवा, सहयोग और सद्भाव का भी संदेश देता है।
अंत में श्री शर्मा ने सभी से नवरात्रि पर्व को श्रद्धा, भक्ति और आपसी सद्भाव के साथ मनाने की अपील की और प्रदेश की खुशहाली, शांति एवं समृद्धि की मंगलकामना की।

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button