सक्ती। 22 साल देश सेवा कर वापस लौटे जवान का गांव के लोगों व दोस्तों ने डीजे लेकर रेलवे स्टेशन में स्वागत व सम्मान किया। इस दौरान पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल था, लोगों ने पटाखे फोड़े और गाजे-बाजे के साथ जवान का स्वागत किया। सक्ति से लगे सिरली गांव के फुलेश्वर सिदार, जिन्होंने भारतीय सेना में रहकर 22 वर्ष तक राष्ट्र रक्षा करने के बाद सेवानिवृत्ति ली, उनका गांव के लोगों ने तथा दोस्तों व परिवारजनों ने भव्य स्वागत किया।फुलेश्वर सिदार ने देश के कई हिस्सों में सेवा दी, जिनमें अम्बाला, मिशामारी (असम), पूना, सूरतगढ़, दिल्ली और भोपाल शामिल हैं। फुलेश्वर सिदार का स्वागत करने के लिए सिरली गांव सहित आसपास के मित्रजन व ग्रामवासी बड़ी संख्या में उन्हें लेने के लिए बाराद्वार रेलवे स्टेशन पहुंचे। भारत माता के जयकारों व पुष्प वर्षा के बीच उनका स्वागत किया गया। बाराद्वार से लेकर सैनिक के सिरली स्थित घर तक जन रैली निकालकर उन्हें गांव लाया गया।सेवानिवृत्त आर्मी फुलेश्वर सिदार का जन्म सक्ती जिले के सिरली गांव में हुआ था। उनके पिता का नाम श्री चैनसिंह सिदार और माता का नाम फुलबासन सिदार है। उनकी प्रारंभिक शिक्षा गांव के ही स्कूल में हुई और हाई स्कूल की पढ़ाई उन्होंने पोरथा से पूरी की थी। बचपन से ही देश सेवा की भावना रखने वाले फुलेश्वर सिदार ने अपनी तैयारी शुरू की और सन 2003 में उनका चयन भारतीय सेना के इंजीनियर कोर में हुआ। उन्होंने 22 वर्षों की सेवा के बाद हवलदार पद से सेवानिवृत्ति ली और अपने घर लौटे। फुलेश्वर सिदार ने कहा कि उन्होंने 22 साल तक देश की सेवा की है और अब सेवानिवृत्ति के बाद घर लौटकर लोगों द्वारा किए गए स्वागत से वे बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

0 2,500 1 minute read