विशाखापट्नम ए.। आंध्र प्रदेश के येलामांचिली इलाके में रविवार देर रात टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस के दो कोच में आग लगने से हड़कंप मच गया। हादसे के समय अधिकतर यात्री सो रहे थे। अचानक हुई इस घटना से एक यात्री की मौत हो गई और अन्य यात्री प्रभावित हुए। जिन कोचों आग लगी उनमें से एक में 82 तो दूसरे में 76 यात्री सवार थे।
मिली जानकारी के अनुसार रेलवे के अधिकारियों को आग लगने की सूचना देर रात 12.45 बजे मिली। टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस के एम-2 व बी-1 कोच में आग लग गई। आग लगने के बाद अफरा तफरी मच गई। आग जिस समय लगी, उस समय सभी यात्री आराम से सो रहे थे। लोको पायलट को जैसे ही ट्रेन में आग लगने का पता चला, वैसे ही लोको पायलट ने तुरंत ही ट्रेन को रोक दिया। दमकल कर्मियों को तुरंत सूचना दी गई। दमकलकर्मियों के पहुंचने तक दोनों डिब्बे पूरी तरह से जल चुके थे और पूरा स्टेशन धुएं से ढक गया।
हादसे में एक यात्री की मौत के अलावा कुछ अन्य यात्री मामूली रूप से घायल भी हुए हैं। आग की चपेट में आए बी-1 कोच में एक शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान चंद्रशेखर सुंदरम के रूप में हुई है। हादसे के बाद आग से प्रभावित दोनों कोचों को ट्रेन से अलग कर दिया गया और ट्रेन को उसके गंतव्य एर्नाकुलम की तरफ रवाना कर दिया गया। आग लगने की वजह सामने नहीं आई है, फोरेंसिक टीमें आग की वजह का पता लगाने में जुटी हैं। हादसे के कारण विशाखापत्तनम विजयवाड़ा रूट पर चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया।
The post टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस के दो कोच में लगी आग, एक की मौत… एपी के येलामांचिली में हुआ हादसा appeared first on ShreeKanchanpath.


