भिलाई। दुर्ग एसएसपी ने वैशाली नगर थाना क्षेत्र के अपराधी दीपक नेपाली पर इनाम की घोषणा की है। दीपक नेपाली के खिलाफ वैशाली नगर थाने में धारा 296, 115(2), 351(3), 109, 3(5) बीएनएस का अपराध दर्ज है। आरोपी की सूचना देने वालों को दुर्ग पुलिस द्वारा 3 हजार रुपए नगद इनाम दिया जाएगा। सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा।
बता दें वैशाली नगर की रहने वाली प्रार्थिया स्नेहा चौबे (35) ने 21 मई को शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि रात को प्रार्थिया के पति के साथ आरोपी दीपक नेपाली, रोशन सिंह, राम प्यारे, शुभम यादव द्वारा गाली गलौज कर हाथ मुक्का लात से मारपीट कर जान से मारने की नियत से गला दबाया। सिर को जोर जोर से दीवार में पटका गया। रिपोर्ट पर थाना वैशाली नगर में धारा 296, 115(2), 351(3), 109, 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की विवेचना के दौरान आरोपी शुभम यादव, रोशन सिंह उर्फ राजा एवं रामप्यारे यादव, साकिन केम्प-01 वैशाली नगर को गिरफ्तार कर ज्युडियियल रिमाण्ड पर भेजा गया है । प्रकरण में आरोपी दीपक नेपाली जो घटना दिनांक से लगातार फरार है। उसकी पतासाजी व गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला दुर्ग विजय अग्रवाल द्वारा 3000 रुपए का ईनाम घोषित किया है।

इन फरार आरोपियों पर भी इनाम घोषित
बीएनएस धारा 140(4), 127(2) के आरोपी उज्जवल सिंह पित्ता मुख्तार सिंह उम्र 35 साल सा. खेदामारा, पोल्ट्री फार्म के पास जामुत एवं श्रमिक नगर छावनी थाना जामुल निवासी लंबे समय से फरार है। इसकी सूचना देने वालों को दुर्ग पुलिय 3000 रुपए नगद इनाम दिया जाएगा। इसी प्रकार धारा 420, 34 के आरोपी अजय सिंह चौहान पिता बृजनंदन सिंह व अन्तिमा सिंह चौहान पति अजय सिंह चौहान ग्राम वेलदरिया पोस्ट मोहम्मदपुर थाना अस्थवान जिला नांलदा बिहार निवासी पर पुलिस ने तीन हजार रुपए का इनाम रखा है।
The post फरार आरोपी दीपक नेपाली पर दुर्ग पुलिस ने रखा इनाम, सूचना देने वालों को मिलेंगे इतने रुपए appeared first on ShreeKanchanpath.