भिलाई। भूमिगत टंकी का निर्माण कर उसमें केमिकल संग्रहित करने से भिलाई-चरोदा नगर निगम के ग्रामीण वार्ड जरवाय में भू जल स्रोत प्रदूषित हो रहा है। ग्रामीणों को केमिकल युक्त पानी पीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। वहीं टंकी में संग्रहित केमिकल से उठने वाली दुर्गंध ने भी लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। ग्राम विकास समिति की बैठक में यहां के दो पुराने और एक नए बन रहे केमिकल स्टोर कंपनी को बंद किए जाने का प्रस्ताव पारित कर पार्षद के नेतृत्व में सोमवार को ग्रामीणों ने कलेक्टर जनदर्शन में ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग रखी है।
दरअसल भिलाई – चरोदा नगर निगम के वार्ड क्रमांक 4 ग्राम जरवाय के खसरा नंबर. 414/1 और 414/2 में जमीन मालिक गोविंद कुमार मंडल पिता रामदेव मंडल द्वारा टेथिस केम प्रायवेट लिमिटेड के नाम से केमिकल स्टोर कंपनी का निर्माण किया जा रहा है। कंपनी गेट के बाहर वेयर हाउस अंकित है। इसके अलावा दो अन्य कंपनी पूर्व से ही संचालित है जिसका विवरण खसरा नंबर 683/2 अंजना मसीह पति के.के. सिंह एवं खसरा नंबर 437 धनीराम अग्रवाल पिता देवकी प्रसाद अग्रवाल के नाम पर है। इन सभी कंपनियों को बंद कराने हेतु ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष की उपस्थिति में दिनांक 26 दिसंबर 2025 को बैठक हुआ। जिसमें समस्त ग्रामवासियों द्वारा एकमत होकर उक्त कंपनियों को बंद कराने का निर्णय लिया गया है।
जरवाय वार्ड के पार्षद भूपेंद्र वर्मा व वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज मढ़रिया ने बताया कि जरवाय गांव में पहले से ही दो केमिकल स्टोर कंपनी संचालित है। अब नया स्टोर का निर्माण गोविंद कुमार मंडल द्वारा किया जा रहा है। इन कंपनियों में भूमिगत टंकी का निर्माण कर केमिकल संग्रहित किया जाता है। टंकी से केमिकल का रिसाव होने से पूरे गांव का भू जल स्रोत प्रदूषित हो रहा है। शासकीय स्कूल के बाउंड्री से लगकर केमिकल कंपनी है। केमिकल की असहनीय दुर्गंध से स्कूली बच्चों को भारी परेशानी हो रही है और उनके स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में पूर्व में भी कलेक्टर जनदर्शन में ग्रामीणों ने अपनी शिकायत किया है, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है।
The post भिलाई में केमिकल उद्योग के खिलाफ आक्रोश, पार्षद के नेतृत्व में कलेक्टर से की कार्रवाई की मांग appeared first on ShreeKanchanpath.




