रायपुर। कुनकुरी सदन के तत्वावधान में सोमवार को मेकाहारा अस्पताल परिसर में एक भव्य एवं सफल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर के मुख्य आयोजक तुलसी कौशिक (निज सहायक मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़) रहे। जिनके अथक प्रयासों और प्रेरणा से यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस शिविर में सैकड़ों लोगों ने रक्तदान कर सेवा का संकल्प लिया।
इस रक्तदान शिविर में क्षेत्र के युवाओं सहित समाज के सभी वर्गों के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और मानवता की सेवा के इस कार्य में अपनी सहभागिता दर्ज कराई। रक्त एकत्र किया गया, जो ज़रूरतमंद मरीजों के लिए अमूल्य सिद्ध होगा। नमो नमो संगठन के सभी सदस्यगण इस शिविर में विशेष रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने आयोजन की रूपरेखा से लेकर व्यवस्थाओं तक में पूर्ण सहयोग प्रदान किया। संगठन के सदस्यों की सेवा भावना एवं सामूहिक प्रयासों की सराहना की जा रही है।

इस आयोजन का उद्देश्य समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना तथा ज़रूरतमंदों को समय पर जीवन रक्षक रक्त उपलब्ध कराना था, जिसमें आयोजन समिति सफल रही। कुनकुरी सदन के सभी सामाजिक कार्यो में नमो नमो संगठन भविष्य में भी इस प्रकार से सहयोग करता रहेगा एवं सामाजिक कार्यों के लिए निरंतर कार्य करते रहने का संकल्प लिया है।

The post रायपुर में विशाल रक्तदान शिविर का सफल आयोजन, कुनकुरी सदन के तत्वावधान सैकड़ों ने किया डोनेट appeared first on ShreeKanchanpath.