भुवनेश्वर ए.। ओडिशा में भारी बारिश के कारण जलभराव हो गया है। जलभराव से रेलवे स्टेशन भी अछूते नहीं है। इसके कारण रेल सेवाएं बाधित हुई हैं। शनिवार से जारी भारी बारिश के कारण रेलवे ट्रैक पर पानी भरने से टाटा नगर से बरहमपुर जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस को ओड़िशा के गुहालिडीही स्टेशन पर रोकना पड़ा। ट्रेन लगभग 7 घंटे तक वहीं खड़ी रही।
बताया जा रहा है कि भारी बारिश के कारण रेलवे ट्रैक पानी में डूब गए थे। यह घटना शाम करीब 7 बजे हुई। रेलवे ट्रैक पर लगभग तीन फीट पानी बह रहा था। इस कारण ट्रेन को आगे ले जाना सुरक्षित नहीं था। ट्रेन में फंसे यात्रियों को घंटों तक इंतजार करना पड़ा। ट्रैक पर पानी भरे होने के कारण रेलवे ने एक बचाव इंजन भेजा। इस इंजन ने वंदेभारत को खींचा और केंदुझरगढ़ स्टेशन तक पहुंचाया। इसके बाद वंदे भारत एक्सप्रेस 7 घंटे की देरी से रवाना हुई।

The post भारी बारिश के कारण पानी में डूबे रेलवे ट्रैक, ओडिशा के इस स्टेशन में 7 घंटे तक खड़ी रही वंदेभारत एक्सप्रेस appeared first on ShreeKanchanpath.