बेंगलुरू (एजेंसी)। बेंगलुरू के रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को बड़ी सफलता मिली है। ब्लास्ट के बाद से फरार मास्टर माइंड सहित दो आरोपियों को एनआईए ने कोलकाता से गिरफ्तार किया है। विस्फोट के आरोपी मुसाविर हुसैन शाजिब और अदबुल मथीन अहमद ताहा कोलकाता में पहचान छिपाकर रह रहे थे। एनआईए को इनपुट मिला और कोलकाता पहुंचकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। एनआईए ने बताया कि दोनों ही आरोपी आईएसआई मॉड्यूल का हिस्सा हैं।
मामले से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि शाजिब ही वह व्यक्ति है, जिसने कैफे में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) रखा था। इसके अलावा ताहा विस्फोट की योजना बनाने और उसे अंजाम देने का मास्टरमाइंड था। बताया जा रहा है कि 12 अप्रैल की सुबह फरार आरोपियों अब्दुल मथीन ताहा और मुसाविर हुसैन शाजेब को कोलकाता के पास देखा गया। यहां वे झूठी पहचान के साथ छिपे हुए थे।
आरोपियों को पकड़ने में एनआईए को केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के अलावा पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, कर्नाटक और केरल पुलिस का पूरा साथ मिला। राज्य पुलिस एजेंसियों के बीच बेहतर तालमेल से आरोपियों को पकड़ा जा सका। एनआईए ने पिछले महीने इन दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले को 10-10 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी।
The post रामेश्वरम कैफे विस्फोट के आरोपी कोलकाता से गिरफ्तार, पहचान छिपाकर रह रहे थे बदमाश… NIA के हत्थे चढ़े appeared first on ShreeKanchanpath.





