भिलाई। दुर्ग जिले के खुर्सीपार थाना क्षेत्र में शुक्रवार की आधीरात को युवक की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि युवक की हत्या उसके दोस्तों ने ही की है। आधीरात शराब पीने के बाद विवाद हुआ और बोल्डर सिर पर पटक उसकी हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलने पर खुर्सीपार पुलिस के साथ शहर एएसपी सुखनंदन राठौर मौके पर पहुंचे। शव को पीएम के लिए भेजा गया। वहीं इस मामले में पुलिस ने कुछ संदेहियों को भी हिरासत में लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना खुर्सीपार के ट्रांसपोर्ट नगर जाने वाले मार्ग पर अंवति बाई लोधी भवन के पीछे नहर के पास की है। घटना का समय आधीरात लगभग 12 से 12:30 बजे के बीच की बताई जा रही है। मृतक युवक की पहचान मिनीमाता नगर निवासी लोकेश बंजारे के रूप में हुई है। लोकेश अपने परिचितों के साथ ही गया था और उसकी हत्या हो गई। जिस जगह पर हत्या की गई है वहां बड़े बोल्डर पर खून ही खून लगा हुआ है।
घटना स्थल पर खून के धब्बे
घटना की सूचना के बाद खुर्सीपार पुलिस ने रात को ही दो से तीन संदेहियों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि आधी रात की घटना है। हत्या का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। संभावना है कि शराब पीने के बाद आपस में विवाद हुआ होगा। फिलहाल मामले में कुछ संदेहियों को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ के बाद ही खुलासा हो पाएगा।
The post Bhilai Breaking : खुर्सीपार में आधीरात युवक की हत्या, सिर पर बोल्डर पटककर ले ली जान…. हिरासत में संदेही appeared first on ShreeKanchanpath.