रायपुर। छत्तीसगढ़ के लिए बड़ी खुशखबरी है। जल्द ही छत्तीसगढ़ में चार नए केन्द्रीय विद्यालय शुरू हो जाएंगे। केन्द्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के चार जिलों में नए केन्द्रीय विद्यालय शुरू करने की मंजूरी दे दी है। नये स्वीकृत केन्द्रीय विद्यालय मुंगेली, सूरजपुर, बेमेतरा और जांजगीर-चांपा जिले के हसौद में प्रारंभ होंगे। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ में चार नये केन्द्रीय विद्यालय खोलने की मंजूरी पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में नये केन्द्रीय विद्यालय के प्रारंभ होने से राज्य के विद्यार्थियों को उच्च स्तरीय एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी। उन्होंने कहा है कि केन्द्रीय विद्यालय अभिनव शिक्षण पद्धति और नवीनतम अधोसंरचना को लेकर लोकप्रिय है। छत्तीसगढ़ में इन विद्यालयों के प्रारंभ होने से प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण मिलेगा। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आज आर्थिक मामलों के मंत्रिमण्डल समिति द्वारा देशभर में 85 नए केन्द्रीय विद्यालय (केवी) खोलने की मंजूरी दी गई है।
The post Big news : छत्तीसगढ़ में शुरू होंगे चार नए सेंट्रल स्कूल, केन्द्र सरकार ने दी मंजूरी… जानिए किन जिलों को मिली सौगात appeared first on ShreeKanchanpath.