त्योहार की वजह से इस समय चाहे फ्लाइट हो या ट्रेन, हर तरफ भीड़ नजर आ रही है. ट्रेनों में तो यात्रियों की ऐसी भीड़ है कि एसी का डिब्बा भी जनरल सा नजर आ रहा है. यात्रियों की भीड़ के कारण रेलवे भी परेशान है. हर किसी को त्योहार पर अपने घर जाना है. यात्रियों स खचाखच भरी ट्रेन में जब अचानक विस्फोटक की खबर मिली, तो सभी उड़ गए.संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में विस्फोटक की सूचना जैसे ही मिली, सबके होश उड़ गए. ये ट्रेन दरभंगा से नई दिल्ली तक के लिए चलती है. लेकिन गोंडा स्टेशन पर अचानक इस ट्रेन को रोक कर इसकी तलाशी शुरू कर दी गई. स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी के जवान लगातार सबके सामान की जांच करने लगे. पता चला कि ट्रेन में विस्फोटक की सूचना मिली है. इसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया.डेढ़ घंटे चली तलाशी
शुक्रवार को संपर्क क्रांति को अचानक गोंडा स्टेशन पर रोक दिया गया. करीब डेढ़ घंटे ट्रेन स्टेशन पर रुकी रही. उस समय ज्यादातर यात्री सोए हुए थे. ट्रेन के रुकने की वजह जब सबको पता चली तो घबरा कर कई यात्री स्टेशन पर उतर गए. इसके बाद सीआरपीएफ और जीआरपी के जवान ट्रेन की चेकिंग में लग गए. डेढ़ घंटे की तलाशी के बाद भी जब विस्फोटक नहीं। मिला, तब जाकर ट्रेन को रवाना किया गया.दी गई थी फर्जी सूचना
ट्रेन दरभंगा से चली थी और रात के करीब आठ बजे गोंडा स्टेशन पहुंची थी. दरअसल, दिल्ली कंट्रोल रुम को किसी ने फर्जी सूचना दी थी कि ट्रेन में विस्फोटक रखा गया है. इसके बाद ये सर्च ऑपरेशन चलाया गया. गोंडा स्टेशन पर सीआरपीएफ और जीआरपी के अलावा कई पुलिस अधिकारी भी आए थे. जब जांच में कुछ नहीं मिला, तो ट्रेन को रवाना कर दिया गया. अब रेलवे इस फर्जी सूचना की जांच करेगा.
0 2,500 1 minute read