सनातन धर्म में कई सारे पेड़-पौधों को पूजनीय माना गया है, इसलिए इन्हें घर में लगाने या रखने पर कई बातों का ध्यान रखा जाता है. खासतौर पर तुलसी के पौधे की पूजा लगभग घरों में होती है और यह आसानी से जमीन या गमले में लगाया जा सकता है. तुलसी के पौधे के पास शाम को दीया रखना और पूजा करने से घर में सुख-शांति आती है. साथ ही माता लक्ष्मी की कृपा की प्राप्ति भी होती है.
लेकिन, वास्तु शास्त्र में तुलसी पौधे को लेकर कई सारी महत्वपूर्ण बातों का उल्लेख किया गया है. इनमें से एक है तुलसी के आस-पास रखी जाने वाली चीजें, जो आपको अशुभ परिणाम भी दे सकती हैं. आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.
तुलसी के पास ना रखें कैक्टस का पौधा
वास्तु शास्त्र के अनुसार, तुलसी के पौधे के पास कभी भी कैक्टस के पौधा नहीं रखना चाहिए क्योंकि वास्तु शास्त्र में कांटेदार पौधों का संबंध केतु से माना जाता है. यदि आप ऐसे पौधों को तुलसी के पास रखते हैं तो आपकी जिंदगी में समस्याएं बढ़ सकती हैं. कैक्टस के पौधों को घर के अंदर रखने की भी मनाही की जाती है
तुलसी के पास ना रखें शमी का पौधा
आपको घर में कभी भी तुलसी के पौधे के साथ शमी का पौधा नहीं रखना चाहिए. यदि आप इस पौधे को लगा रहे हैं तो ध्यान रहे कम से कम दोनों पौधों के बीच 4 से 5 फीट का फासला रहे, नहीं तो आपको आर्थिक संबंध समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
तुलसी के पास ना रखें ऐसे पौधे
घर में यदि तुलसी का पौधा लगा है तो ध्यान रखें इसके पास कोई भी ऐसे पौधे नहीं लगे होने चाहिए, जिनमें दूध जैसा तरल पदार्थ निकलता है क्योंकि इन दोनों पौधों के एक साथ होने पर आपके घर में नकारात्मकता की वृद्धि होती है, जिससे कलह और क्लेश होता है.