Blog

सुपेला प्रीमियम शराब दुकान के मैनेजर पर जानलेवा हमला, आधी रात रास्ता रोक चाकू से गोदकर फरार हुए बदमाश

भिलाई। आकाशगंगा सुपेला स्थित प्रीमियम शराब की दुकान के मैनेजर पर जानलेवा हमला हुआ है। दुकान बंद कर लौटते समय गणेश मार्केट के पास तीन बदमाशों ने रास्ता रोका। इसके बाद चाकू से वार कर दिया। मैनेजर ने शोर मचाया तो बदमाश भाग गए। इस मामले में शिकायत मिलने पर सुपेला पुलिस ने अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

सुपेला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी कृष्णा नगर सुपेला निवासी उमेश कुमार वर्मा प्रीमियम शराब दुकान में मैनेजर के पद कार्यरत है। 4 अगस्त की रात 10 बजे दुकान बंद कर अंदर मे कैश मिलान करने के कारण देर हो गई। लगभग 1 बजे उमेश कुमार अपनी अपने घरजाने निकला। जैसे ही गणेश मार्केट सुपेला मोनू वस्त्रालय के सामने पहुंचा तीन अज्ञात युवक ने अचानक उमेश की गाडी के सामने आ गये। जिसके कारण उमेश को मजबूरन बाइक रोकना पड़ा।

एक युवक ने गाडी की चाभी निकाल लिया। मना किया तो उसमे से दूसरे ने अश्लील गालियां देकर हाथ मे रखे चाकू से पेट मे वार किया तभी अपने बीच बचाव मे घूमा तो चाकू दांये जांघ मे पीछे तरफ लगा। युवक ने जान से मारने की नियत से चाकू मारा। उमेश द्वारा शोर मचाए जाने पर तीनो अपनी बाइक से भाग गए। घटना के संबंध मे अपने साथ काम करने वाले संतोष बहरा को फोन कर बताया जो घायल उमेश को लेकर शंकरा अस्पताल जुनवानी लेकर गया। इस मामले में सुपेला पुलिस धारा 109 बीएनएस अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

The post सुपेला प्रीमियम शराब दुकान के मैनेजर पर जानलेवा हमला, आधी रात रास्ता रोक चाकू से गोदकर फरार हुए बदमाश appeared first on ShreeKanchanpath.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button