भिलाई। एक ओर कई ट्रेनों में सीटों की मारामारी है तो वहीं कुछ रूट पर यात्रियों का टोटा हो गया है। गर्मी के सीजन में ट्रेनों में भारी भीड़ को देखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे की ओर से जबलपुर-दुर्ग साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन की घोषणा की गई थी। अब इस ट्रेन को यात्री नहीं मिलने के कारण कैंसिल कर दिया गया है।
पश्चिम मध्य रेलवे की ओर से बताया कि जबलपुर-दुर्ग साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन कैंसिल कर दी गई है। रेलवे का कहना है कि पर्याप्त यात्री नहीं मिलने से यह ट्रेन रद्द की जा रही है। यह ट्रेन दोनों और से पांच फेरों के लिए चलने वाली थी। 20 मई से 17 जून तक चलने वाली गाड़ी संख्या 01701 जबलपुर-दुर्ग साप्ताहिक समर स्पेशल और दुर्ग से 21 मई से 18 जून 2024 तक चलने वाली गाड़ी संख्या 01702 दुर्ग-जबलपुर साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन का रद्द कर दिया गया है। रेल प्रशासन यात्रियों से अनुरोध किया है कि वो असुविधा से बचने के लिए रेलवे के अधिकृत पूछताछ सेवा एनटीईएस व रेल मदद 139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त कर यात्रा करें।
The post यात्री नहीं मिले तो रेलवे ने रद्द कर दी इस रूट की ट्रेन, पांच फेरों के लिए शुरू होनी थी समर स्पेशल appeared first on ShreeKanchanpath.