देश दुनिया

सुहागरात पर दूल्हे का खुला डार्क सीक्रेट, दुल्हन के छूटे पसीने, अगली सुबह पहुंच गई मायके

वो कहते हैं न कि शादी जिंगदी का सबसे खास पल होता है. दूल्हा और दुल्हन दोनों के लिए. लेकिन क्या हो जब सुहागरात को दूल्हा या दुल्हन का सामना अपने पार्टनर की काली सच्चाई से हो जाए? इससे दर्दनाक एहसास कुछ भी नहीं हो सकता. ऐसा ही मामला उत्तराखंड के हरिद्वार से सामने आया है. एक दुल्हन अपने दूल्हे संग सात फेरे लेकर ससुराल पहुंची. सुहागरात को उसने दूल्हे को ऐसी हरकत करते देखा, जिससे उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. अगले ही दिन वो मायके पहुंच गई.

उसने दूल्हे की सच्चाई मायके वालों को बताई तो उनके भी होश उड़ गए. अब दुल्हन ने इस बात की शिकायत राज्य महिला आयोग से की है. जानकारी के मुताबिक, हरिद्वार की रहने वाली एक युवती की शादी हरियाणा के यमुनानगर में निवासी युवक से हुई. दोनों परिवारों की रजामंदी से यह रिश्ता तय हुआ. दूल्हा और दुल्हन दोनों ने एक दूसरे को पसंद किया. इसके बाद शादी की डेट फिक्स हुई.

शादी भी हो गई. दुल्हन अपनी शादी को लेकर बहुत खुश थी. बड़े ही अरमानों के साथ वो दूल्हे संग ससुराल पहुंची. सारे रस्म-रिवाज के बाद बारी आई सुहागरात की. दुल्हन अपने दूल्हे का इंतजार कर रही थी. दूल्हा आया नहीं तो वो उसे देखने दूसरे कमरे में गई. वहां जैसे ही उसने दूल्हे को देखा तो उसके होश उड़ गए. दूल्हा शीशे के सामने खड़ा होकर लड़कियों के जैसे मेकअप कर रहा था.

गे निकला दूल्हा

यह देखते ही दुल्हन की चीख निकल गई. तब दूल्हे ने उसे बताया कि उसे लड़कियों के जैसे रहना पसंद है. इतना ही नहीं, दूल्हे ने उसे यह भी बताया कि वो गे है. उसे मर्दों में दिलचस्पी है. तो दुल्हन से उससे पूछा- फिर तुमने मुझसे शादी क्यों की? दूल्हा बोला- होमोसेक्शुल रिश्तों को समाज में लोग स्वीकार नहीं करते हैं. घर वालों ने उसे कई लड़कियों के रिश्ते बताए. वो सबको मना करता रहा. लेकिन ऐसा वो कब तक करता? जब शादी का दबाव डाला गया तो उसने भी इस रिश्ते (हरिद्वार वाले रिश्ते) के लिए हां कह दी.

महिला ने लगाया आरोप

दुल्हन ने दूल्हे की बातें सुनीं तो मानो उसकी तो जैसे दुनिया ही उजड़ गई. वो अगले ही दिन मायके चली गई. उसने अपने घर वालों को दूल्हे की सच्चाई बताई. वो भी यह सुनकर हैरान-परेशान हो गए. फिर दुल्हन ने राज्य महिला आयोग से इसकी शिकायत की. बताया- हमारे साथ धोखा हुआ है. पहले पता होता कि दूल्हा गे है तो मैं कभी भी इससे शादी न करती. सास-ससुर ने भी इस बारे में हमें कुछ भी नहीं बताया. इससे मेरी जिंदगी खराब हो गई है. इस मामले में क्या एक्शन होता है, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button