सर्दियों में मौसम हर दिन बदलता रहता है। कभी कड़कड़ाती तेज ठंड लगती है, तो ठंड कम रहती है और धूप भी निकल जाती है। ऐसे में ड्यूल मोड वाला Room Heater एक अच्छा विकल्प माना जाता है, जिसमें ठंड के हिसाब से हीटिंग पावर को कम या ज्यादा किया जा सकता है। दरअसल, ड्यूल मोड वाले रूम हीटर में दो अलग-अलग हीटिंग मोड शामिल होते हैं, जिसमें आप कम ठंड के दौरान हीटर को लो या इको मोड पर चला सकते हैं और तेज ठंड के दौरान हीटर को हाई या टर्बो मोड पर चला सकते हैं। इन ड्यूल मोड हीटर में आपको इसके अलावा भी कई सुविधा मिलती है, जैसे – ओवरहीट प्रोटेक्शन, थर्मोस्टेट कंट्रोल, शॉक-प्रूफ बॉडी, कॉम्पैक्ट साइज और एनर्जी एफिशिएंसी आदि। जो इन्हें खास बनाती है। नीचे हमने इन ड्यूल मोड रूम हीटर के 5 विकल्पों के बारे में जानकारी दी है, जिन्हें आप चाहे तो अपने लिए पसंद कर सकते हैं
स्पेसिफिकेशन
- हीट क्षमता – 800 वॉट
- कलर – ब्लैक
- विशेष सुविधा – पोर्टेबल
- वारंटी – 2 साल की वारंटी
खूबियां
- इसमें ओवरहीट प्रोटेक्शन शामिल होती है, जो ज्यादा तापमान बढ़ने पर हीटर को अपने आप बंद कर देता है। इससे हीटर से होने वाला खतरा कम होता है।
- यह हीटर हल्का और पोर्टेबल होता है, जिससे इसे एक स्थान से दूसरे स्थान लेकर जाना आसान होता है।
कमी
- कुछ यूजर्स को इस हीटर में हीटिंग की समस्या देखने को मिली है।





