भारत की राजधानी दिल्ली सहित देश के कई शहरों की हवा में जहर घुल गया है. भारत लगभग सेक्टर में तेजी से आगे बढ़ रहा है, लेकिन राजधानी दिल्ली का एयर पॉल्यूशन चांद पर दाग की तरह हैं. इसी विषय पर ज़ी भारत द्वारा आयोजित भारत की उड़ान 2.0 के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से सवाल पूछा गया. देश में बढ़ते पॉल्यूशन पर नितिन गडकरी ने सॉल्यूशन दिया है. इसके अलावा दिल्ली के प्रदूषण पर सवाल पूछा गया है. साथ ही दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता के लिए सलाह भी मांगी गई.ज़ी भारत का भारत की उड़ान 2.0 के मंच पर केंद्रीय मंत्री गडकरी ने अपना आइडिया ऑफ इंडिया शेयर किया. पॉल्यूशन के सॉल्यूशन के साथ ही देश में बढ़ती गाड़ियों की संख्या पर भी सवाल दिया.गडगरी का 25 रुपये लीटर वाला पेट्रोल
दिल्ली में पॉल्यूशन को लेकर उन्होंने कहा कि तीन बातें सोसाइटी के लिए आवश्यक है. एथिक्स, इकोलॉजी, इनवॉयरमेंट. इकोलॉजी, इनवॉयरमेंट इसलिए आवश्यक है कि सस्टेनबल डेवलमेंट के साथ अगर हम हमारे देश को तीनों प्रकार के पॉल्यूशन से मुक्ति दें. हैपी ह्यूमन इंडेक्स अच्छा रहेगा. दिल्ली में जो स्थिति है, निश्चित रूप से समस्या का समाधान खोजना जरूरी है. मैं ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर होने के नाते संकुचित महसूस करता हूं. 40 प्रतिशत वायु प्रदूशण पेट्रोलियम से फैलता है. मैं लगातार अलटरनेटिव फ्यूल और बॉयोफ्यूल की बात करता हूं. उन्होंन कहा कि मैं इनोवा गाड़ी में आया हूं, एथेनॉल पर चलती है. चलते हुए यह बिजली बनाती है. 60 प्रतिशत बिजली तैयार करती है. पेट्रोल पर चलने वाली इनोवा से इसकी तुलना करें तो 25 रुपये प्रतिलीटर पेट्रोल हो जाता है.
एयर पॉल्यूशन के खिलाफ 1.5 लाख करोड़ का इंतजाम
रोड में ट्रैफिक जाम और वायु प्रदूषण के लिए हम 1.5 लाख करोड़ का काम कर रहे हैं. जिसमें 60 हजार करोड़ का काम पूरा हो चुका है. इसके लिए कई हाइवे बनाए जा रहे हैं. जिससे कई शहरों की दूरी कम हो जाएगी. इससे ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिलेगी. साथ ही प्रदूषण कम हो जाएगा. उन्होंने हम अर्बन डिकंजेशन पर भी सरकार काम कर रही है. वाहनों और लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इसके अलावा फ्यूल पर भी काम कर रहे हैं. इथेनॉल, मेथेनॉल, बायोडीजल, इलेक्ट्रिक इत्यादी पर काम कर रहे हैं.
दिल्ली का कचरा रोड में किया इस्तेमाल
दिल्ली के कूड़े पर गडकरी ने कहा कि दिल्ली में चार कचरे की टेकरियां हैं. हमने 80 लाख टन कचरा रोड में डाल दिया. 2027 दिसंबर के पहले देश का सॉलिड वेस्ट रोड में डाल देंगे. इससे पॉल्यूशन कम होगा. उन्होंने कहा जब मैं दिल्ली आता हूं तो पहले देख लेता हूं मुझे वापिस कब जाना है. मुझसे ये पॉल्यूशन झेला नहीं जाता है.
दिल्ली का कचरा रोड में किया इस्तेमाल
दिल्ली के कूड़े पर गडकरी ने कहा कि दिल्ली में चार कचरे की टेकरियां हैं. हमने 80 लाख टन कचरा रोड में डाल दिया. 2027 दिसंबर के पहले देश का सॉलिड वेस्ट रोड में डाल देंगे. इससे पॉल्यूशन कम होगा. उन्होंने कहा जब मैं दिल्ली आता हूं तो पहले देख लेता हूं मुझे वापिस कब जाना है. मुझसे ये पॉल्यूशन झेला नहीं जाता है.
रेखा गुप्ता को मिल गया पॉल्यूशन पर सॉल्यूशन
वहीं दिल्ली की मुख्यमंत्री को पॉल्यूशन पर सॉल्यूशन के सवाल पर केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि अभी मुझसे कल ही उनकी मुलाकात हुई थी. हम लोग एक कार्यक्रम में थे. मेरी काफी बातचीत हुई थी. पर मेरे लिए उचित नहीं है कि मैं उनको क्या सलाह दूं. ये मैं पब्लिक प्लेटफॉर्म पर नहीं बता सकता हूं. वह प्रदूषण को लेकर काफी चिंतित हैं. वह कुछ काम करना चाहती हैं. हम सब मिलकर इसके लिए काम कर रहे हैं.





