अमेरिका के पश्चिमी और मिडवेस्ट क्षेत्रों में 1.8 करोड़ से ज्यादा लोगों के लिए विंटर वेदर अलर्ट (Winter Weather Alert) जारी किया गया है. नेशनल वेदर सर्विस और CBS पूर्वानुमान के मुताबिक कई क्षेत्रों में भारी बर्फबारी (Heavy Snowfall), तेज बर्फीली हवाएं और फ्लडिंग का खतरा बना हुआ है. नॉर्दर्न रॉकीज में तेज बर्फबारी जारी है और ऊंचाई वाले इलाकों में एक फुट से ज्यादा बर्फ गिरने की संभावना जताई गई है. जैसे ही मौसम प्रणाली पूर्व की ओर बढ़ेगी, बर्फ का दायरा नॉर्दर्न प्लेन्स और अपर मिडवेस्ट तक पहुंचेगा. साउथ डकोटा से उत्तर-पश्चिम इलिनॉय तक 4 से 6 इंच तक बर्फ गिरने की संभावना हैसड़कों और फुटपाथ पर फिसलन का खतरा (Winter Storm Warning)
शिकागो में 2 से 5 इंच तक बर्फ गिर सकती है जिससे सड़कें और फुटपाथ पूरी तरह फिसलन भरे हो सकते हैं. नेशनल वेदर सर्विस ने अपर और मिडल मिसिसिपी वैली में भी मध्यम से भारी बर्फबारी की चेतावनी दी है. कोलोराडो में विंटर स्टॉर्म वॉर्निंग जारी है और पहाड़ी इलाकों में सबसे ज्यादा बर्फ गिरने की संभावना है.शून्य से नीचे जा सकता है तापमान
बर्फबारी के बाद तापमान और ज्यादा गिरकर Dakota और Minnesota में रविवार रात से सोमवार तक शून्य से नीचे जा सकता है. Minnesota और Chicago मेट्रो रीजन में बर्फबारी का नया दौर शुरू होने की संभावना है और इसके साथ ही बेहद ठंड पड़ने का अनुमान है.
Heavy Rain Alert
पैसिफिक नॉर्थवेस्ट में रविवार रात से सोमवार तक नए पैसिफिक सिस्टम पहुंचेंगे (Pacific system) और Washington और Oregon में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. जमीन गीली होने के कारण फ्लैश फ्लडिंग (Flash Flood Alert) का खतरा बढ़ गया है और बारिश का यह खतरा 5 से 10 दिनों तक बना रह सकता है





