एमपी के सीहोरवाले पंडितजी के रूप में विख्यात पंडित प्रदीप मिश्रा की व्यस्तता दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। कथावाचक के रूप में वे इतने प्रसिद्ध हो चुके हैं कि हर कोई उन्हें सुनने के लिए बेकरार रहता है। उनके कार्यक्रम करवाने के लिए आयोजक लाइन लगाकर खड़े रहते हैं पर पहले से तयशुदा प्रोग्राम की वजह से वे नए जगहों पर जा ही नहीं पा रहे हैं। अक्टूबर माह में भी पंडित प्रदीप मिश्रा बेहद व्यस्त रहेंगे। इस माह उनकी तीन जगहों पर कथा होगी। बुरी बात यह है कि इस माह गृहराज्य मध्यप्रदेश सहित देश के कई बड़े राज्यों के रहवासी उनके कार्यक्रमों से वंचित रहेंगे।
सितंबर में देश के 4 राज्यों में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा आयोजित की गई थी। उन्होंने गुडगांव में 3 सितंबर से 7 सितम्बर तक शिवपुराण कथा सुनाई। यहां से पंडित प्रदीप मिश्रा गृहराज्य आए और सीहोर की अग्रवाल धर्मशाला में कथा सुनाई। यहां उनकी कथा 12 सितंबर से प्रारंभ हुई और 18 सितम्बर तक चली।
सीहोर से पंडित प्रदीप मिश्रा छत्तीसगढ़ चले गए थे। वहां धमतरी जिले में शिव महा पुराण कथा आयोजित की गई थी। 20 सितंबर से 24 सितम्बर तक चली कथा को सुनने धमतरी में रोज लाखों लोग आए।
श्री रूद्रेश्वर महादेव संघ समिति बांसपारा कुकरेल और शिव भक्तों के तत्वावधान में धमतरी के कांटाकुर्रीडीह में शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया था। यहां पंडित प्रदीप मिश्रा ने कथा सुनने आए सभी लोगों को धमतरी जिले में गौ हत्या नहीं होने देने की कसम खिलाई। उन्होंने छोटी बच्चियों के साथ गलत कृत्य नहीं होने देने की भी लोगों को कसम दी।
छत्तीसगढ़ से पंडित प्रदीप मिश्रा महाराष्ट्र गए। यहां नासिक के नंदगांव में 26 सितम्बर से चालू हुई शिवपुराण कथा 2 अक्टूबर तक चलेगी।
अक्टूबर की 2 तारीख को महाराष्ट्र में कथा समापन के बाद पंडित प्रदीप मिश्रा यूपी का रुख करेंगे। यहां के हापुर में उनकी शिव महा पुराण कथा आयोजित की गई है। यहां पंडित प्रदीप मिश्रा 5 अक्टूबर से 9 अक्टूबर कथा सुनाएंगे। इसके बाद वे यूपी के ही फिरोजाबाद में कथा करेंगे। पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा यहां 14 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक चलेगी।
इस प्रकार अक्टूबर में पंडित प्रदीप मिश्रा देश के सबसे विशाल राज्य यूपी में दो कार्यक्रम करेंगे। हालांकि इस माह अन्य बड़े राज्यों एमपी, राजस्थान, गुजरात, छत्तीसगढ़ आदि प्रदेशों में उनकी कथा नहीं होगी।