देश दुनिया

गुलाबी साड़ी पहनी इस महिला ने किया घर में छिपे ‘रैट स्नेक’ का रेस्क्यू, देख हिम्मत और खूबसूरती की कायल हुई पब्लिक

बारिश के दिनों में अक्सर रेंगने वाले जीव पनाह ढूंढने के लिए कभी घरों में तो कभी किसी की गाड़ी में छिपे नजर आते है, जिन्हें देखकर कई बार दिल डर से दहल उठता है. सोशल मीडिया पर अक्सर सांपों से जुड़े ऐसे चौंका देने वाले वीडियो सामने आते रहते हैं, जिन्हें देखकर कई बार लोग डर के मारे कांप उठते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसमें एक गुलाबी साड़ी पहने एक महिला बिना किसी डर के बड़े ही आराम से सांप को एक घर से पकड़ते हुए उसका रेस्क्यू करते नजर आ रही है, जिनकी हिम्मत और खूबसूरती की इंटरनेट पर जमकर तारीफ हो रही है. इंस्टाग्राम पर वायरल इस रील में अब तक करोड़ों व्यूज आ चुके हैं.इंस्टाग्राम पर वायरल इस वीडियो की शुरुआत में गुलाबी रंग की साड़ी पहने एक महिला घर में छिपे एक खूंखार सांप को ढूंढकर उसे बाहर निकालने की कोशिश करती नजर आती हैं. देखा जा सकता है कि किसी तरह महिला उसे हाथों में पकड़कर गांव वालों के बीच से बाहर की ओर चल पड़ती हैं. इस दौरान महिला के हाथों में सांप देखकर आसपास के लोग भी सहम जाते हैं, लेकिन महिला बड़े ही कैजुअली उसे पकड़कर पोज देते हुए जंगल की ओर बढ़ती है और सांप को वहां खुला छोड़ देती है. वीडियो में महिला बड़ी ही निडरता से सांप का रेस्क्यू करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को देखने के बाद कुछ सोशल मीडिया यूजर्स जहां एक तरफ महिला के हौसले की तारीफ कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग कमेंट सेक्शन में उनकी खूबसूरती पर मोहित होकर कह रहे हैं कि, पकड़ने वाली ऐसी हो तो सांप बनने में कैसी शर्म. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @saiba__19 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. वीडियो देख चुके एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा कि, ‘चूहा खाने वाले सांप का रेस्क्यू…रैट स्नेक को उनका नाम उनके पसंदीदा भोजन में से एक चूहे से मिला है. हालांकि, वे आकार में बड़े होते हैं और भयावह लग सकते हैं, लेकिन रैट स्नेक जहरीले नहीं होते और मनुष्यों के लिए हानिरहित होते हैं.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘खतरों की खिलाड़ी.’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘बचाव नहीं, सांप उत्पीड़न कहिए.’ चौथे यूजर ने लिखा, ‘ऐसी साहसी महिलाओं की हमें इज्जत करनी चाहिए.’  

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button