आमतौर पर हम किसी को अगर अपने पिता की तरह मानते हैं, उसे लेकर हमेशा ऐसे ही भाव भी आते हैं. हम कल्पना भी नहीं कर सकते कि उस इंसान को हम कभी अपने पार्टनर के तौर पर देखेंगे क्योंकि उनके लिए आदर का भाव होता है. हालांकि एक महिला ने अपनी कहानी बताई है, जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. उसने खुद से 24 साल बड़े शख्स से शादी की है और अजीबोगरीब प्रेम कहानी शेयर की है.
रेलिन सोलेरो (Realyn Solero) नाम की महिला ने बताया है कि वो पहले अपने साथ काम करने वाले एक शख्स को बिल्कुल पिता की तरह मानती थी. थोड़े समय बाद उसने उसी शख्स से शादी कर ली और हंसी-खुशी ज़िंदगी बिता रही है. ये सुनने में आपको अजीब लग रहा होगा लेकिन ये उसकी ज़िंदगी की सच्चाई है.
‘जिसे पिता जैसा माना, उसी से हुआ प्यार’
रेलिन सोलेरो (Realyn Solero) 29 साल ही हैं और उन्हें अपने से 24 साल बड़े रेनाल्डो मैक्विने से प्यार हो गया. रेलिन ने बताया है कि उन्होंने कभी भी अपनी पिता के उम्र के शख्स को अपना लाइफ पार्टनर के तौर पर नहीं देखा था. वो बताती हैं कि रेनाल्डो ने उन्हें हमेशा अलग से अटेंशन दी और वो उन्हें अपने पिता की तरह देखती थीं. हालांकि बाद में उन्हें एहसास हुआ कि वो रेनाल्डो के प्यार में पड़ चुकी हैं. उनके परिवार को भी ये रिश्ता बिल्कुल पसंद नहीं था शादी करके हंसी-खुशी कट रहा है जीवन
उनके रिश्ते को लेकर लोगों को लगता था कि सिर्फ पैसे के लिए रेलिन ने शादी की है. हालांकि कम लोगों को ही पता था कि उनके पास कोई सेविंग या बिजनेस नहीं है. वो सिर्फ अच्छा और ज़िम्मेदार इंसान है. रेलिन की शादी को अब दो साल हो चुके हैं और उनकी ग्यारह साल की बेटी और रेनाल्डो के बीच अच्छी बॉन्डिंग है. लोग रिश्ते को लेकर तरह-तरह के कमेंट करते हैं लेकिन रेलिन का कहना है कि चूंकि वो रेनाल्डो से प्यार करती हैं इसलिए उन्हें अब किसी चीज़ से कोई फर्क नहीं पड़ता है.