पुलगांव थाना क्षेत्र का मामला, पुलिस की त्वरित कार्रवाई से पकड़ में आए सभी अपचारी बालक
भिलाई। दुर्ग स्थित बाल सुधार गृह से 7 नाबालिग आरोपी भाग निकले। 28 नवंबर की रात को सात नाबालिग दीवार फांदकर भाग गए। घटना की जानकारी मिलते ही बाल सुधार गृह प्रबंधन द्वारा पुलगांव पुलिस को सूचना दी गई। सूचना के बाद पुलिस हरकत में आई और दूसरे दिन 29 नवंबर को चार नाबालिग आरोपियों को पकड़ लिया। वहीं तीन फरार हो गए थे। इसके बाद पुलिस की एक टीम ने तीनों को तिल्दा से पकड़ा। इस प्रकार बाल सुधार गृह से फरार हुए सभी सात नाबालिगों को पुलिस ने पकड़कर बाल सुधार गृह वापस भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना 28 नवंबर की रात की है। 28 नवंबर की रात एक साथ 7 बच्चे बाल संप्रेक्षण गृह से भाग गए। पुलगांव पुलिस को जैसे ही 7 बच्चों के भागने की सूचना मिली तो अपचारी बच्चों की खोजबीन शुरू की गई। एक दिन बाद शनिवार 29 नवंबर को 4 नाबालिगों को पकड़ लिया गया। उन्हें बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया है। वहीं अन्य तीन नाबालिग फरार हो गए। काफी तलाश के बाद भी वे उनका पता नहीं लगा पाए। इसके बाद एसएसपी विजय अग्रवाल के निर्देश पर विशेष टीम बनाकर इनकी तलाश शुरू हुई।
दूसरे जिले फरार होने की थी सूचना
पुलिस को आशंका थी कि तीनों फरार नाबालिग अपराधी दूसरे जिले में फरार हो सकते हैं। एसएसपी के निर्देश पर बनी टीम ने दूसरे जिलों की पुलिस से संपर्क साधा और नाबालिग आरोपियों की पता साजी। पुलिस ने शहर के सीसी टीवी फुटेज भी खंगाले जिससे उन्हें नाबालिगों के दूसरे जिले में जाने की जानकारी मिली। खोजबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि नाबालिग आरोपी तिल्दा में देखे गए हैं। इसके बाद पुलिस की एक टीम को रवाना किया गया और तिल्दा से तीनों फरार नाबालिगों को पकड़ा गया।
एक माह में दूसरी घटना
बाल सुधार गृह से भागने की घटना नई नहीं है। इससे पहले भी कई बार बाल अपराधी मौका देखकर भागते आए हैं। इनके भागने के बाद पुलिस को इन्हें खोजकर फिर से सुधार गृह भेजना पड़ता है। इससे पहले बाल संप्रेक्षण गृह से 3 नवंबर को भी 3 अपचारी बालक निकल गए थे। 26 दिन के बाद दोबारा 28 नवंबर को 7 अपचारी बालक संप्रेक्षण गृह से भाग गए। बच्चे दीवार फांदकर पीछे से निकल जाते हैं। बाल सुधार गृह की दीवार की ऊंचाई कम होने का भी फायदा यह नाबालिक अपराधी उठा रहैं। लगातार सामने आ रही इस तरह की घटनाओं से विभागीय कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई से पकड़ में आए नाबालिग
इस मामले में एसएसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार को बाल संप्रेषण गृह से सात बच्चे भाग निकले थे। इसकी जानकारी मिलते ही उनकी तलाश में अलग-अलग टीम लगाई गई थी। टीम ने शनिवार को ही रात तक चार अपचारी बालकों को पकड़ लिया था। वहीं तीन फरार हुए अपचारी बालक जिले से बाहर निकल चुके थे। पुलिस की टीम ने फरार तीन अपचारी बालकों को तिल्दा से पकड़ लिया। सभी को फिर से बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।
The post दुर्ग बाल सुधार गृह से भागे 7 नाबालिग, सभी को पकड़ लाई पुलिस, तीन नाबालिग तिल्दा में मिले appeared first on ShreeKanchanpath.



