भिलाई। दुर्ग जिले के नंदिनी टाउनशिप में सोमवार की सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां एक महिला ने अपनी सात साल की बेटी के साथ आत्मदाह कर लिया। मृतक महिला व उसकी बेटी पहचान जागेश्वरी साहू और दिव्यांशी साहू के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही नंदिनी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना नंदिनी टाउनशिप की स्ट्रीट नंबर 36 में स्थित बीएसपी क्वार्टर की है। सुबह 6.30 बजे जागेश्वरी साहू ने अपनी सात साल की बेटी दिव्यांशी के साथ खुद को आग के हवाले कर लिया। सोमवार की सुबह जब उसके पिता सीता राम साहू टहलने के लिए निकले तो महिला ने यह खौफनाक कांड कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शूरू कर दी है।

शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने बताया कि जागेश्वरी पिछले पांच सालों से अपने पति से अलग रह रही थीं और तलाक का केस कोर्ट में विचाराधीन था। वह अपनी बेटी के साथ पिता सीताराम साहू के घर में रह रही थी। सुबह जागेश्वरी के पिता टहलने गए और जब वह वापस आए तो देखा कि घर से धुआं निकल रहा था। इसके बाद उन्होंने शोर मचाया और आसपास के लोगों को बुलासा। पड़ोसियों की मदद से घर का दरवाजा तोड़ा तो अंदर मां-बेटी दोनों पूरी तरह झुलस चुकी थी और दोनों की मौत हो गई। सूचना के बाद तत्काल मौके पर नंदिनी पुलिस पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए कचंदूर स्थित मेडिकल कॉलेज भेजा गया।

एएसपी अभिषेक झा ने बताया कि शुरुआती जांच में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। महिला अपने पति से अलग रह रही थी और तलाक का केश भी विचाराधीन था तो संभावना है। दुर्ग पुलिस की फोरेंसिक टीम ने जांच की है और घटना के सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है। फोंरेसिंक रिपोर्ट आने के बाद बाकी सारी बातें स्पष्ट हो पाएंगी।
The post Bhilai Breaking : नंदिनी टाउनशिप में बेटी साथ के महिला ने किया अत्मदाह… जांच में जुटी पुलिस appeared first on ShreeKanchanpath.