छत्तीसगढ़

जीएसटी कटौती से व्यापार में नई ऊर्जा — स्वदेशी अपनाने का आह्वान….

जीएसटी कटौती से व्यापार में नई ऊर्जा — स्वदेशी अपनाने का आह्वान…….

सांकरा जोंक, बसना भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री नरेंद्र यादव के नेतृत्व में आज नगर की प्रमुख दुकानों में पहुँचकर व्यापारियों से संवाद किया गया। इस अवसर पर उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में की गई जीएसटी दरों में कटौती को ऐतिहासिक निर्णय बताते हुए कहा कि इससे व्यापारियों और आमजन दोनों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।

श्री यादव ने कहा कि जीएसटी में कमी से छोटे व्यापारियों का कर बोझ घटेगा, जिससे व्यापारिक गतिविधियाँ और भी सुचारु रूप से संचालित होंगी। वहीं वस्तुओं के दाम घटने से उपभोक्ताओं को भी राहत मिलेगी, जिससे स्थानीय बाजारों में बिक्री और क्रयशक्ति दोनों में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि यह कदम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास” के संकल्प को और सशक्त बनाता है।

मंडल अध्यक्ष ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी का “लोकल के लिए वोकल बनो” का संदेश आज देश को आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ाने वाला प्रेरणास्त्रोत बन चुका है। उन्होंने कहा कि जब हम स्वदेशी उत्पादों को अपनाते हैं, तो हम अपने देश के किसानों, मजदूरों और लघु उद्योगों को सशक्त बनाते हैं।

उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी के विचारों का उल्लेख करते हुए कहा —

> “छत्तीसगढ़ की आत्मा गाँवों और छोटे व्यापारियों में बसती है, उन्हें सशक्त बनाना ही सच्चा विकास है।”

कार्यक्रम के अंत में व्यापारियों ने सरकार के इस निर्णय का स्वागत करते हुए “स्वदेशी अपनाओ — आत्मनिर्भर बनाओ” का संकल्प लिया।

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button