स्पोर्ट्स डेस्क। पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सचिन तेंदुलकर का एक खास रिकार्ड तोड़ दिया है। रोहित शर्मा अपने करियर में पहली बार दुनिया के नंबर-1 वनडे बल्लेबाज बन गए हैं। आईसीसी की ताजा जारी रैंकिंग में रोहित 781 रेटिंग पॉइंट्स के साथ टॉप पर पहुंचे हैं। 38 साल, 182 दिन के रोहित वनडे रैंकिंग के सबसे उम्रदराज नंबर-1 भी बने हैं। उन्होंने सचिन तेंदुलकर (38 साल, 73 दिन) का रिकॉर्ड तोड़ा है। इससे पहले शुभमन गिल नंबर-1 थे जो अब इस रैंकिंग में तीसरे स्थान पर हैं।
बता दें रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की। आखिरी दो मैचों में एक अर्धशतकीय व एक शतकीय पारी खेली थी। रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज में 101 की औसत से 202 रन बनाए जिसका फायदा उन्हें मिला। रोहित वनडे में टॉप पर पहुंचने वाले 5वें भारतीय रोहित शर्मा भारत के पांचवें ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने वनडे रैंकिंग में नंबर-1 रैंक हासिल की है। रोहित से पहले सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, विराट कोहली और शुभमन गिल टॉप पर पहुंच चुके हैं।
कोहली को एक स्थान का नुकसान हुआ विराट कोहली ने तीसरे वनडे में 74 रन बनाए, लेकिन इसके बावजूद उन्हें एक स्थान का नुकसान हुआ है। अब वह 725 रेटिंग अंकों के साथ छठे स्थान पर हैं। श्रेयस अय्यर ने एडिलेड ओवल में खेले गए दूसरे वनडे में भारत के लिए अर्धशतक लगाया और वह एक स्थान ऊपर (10वें से 9वें) पहुंच गए हैं। इसके अलावा राशिद खान टॉप वनडे बॉलर बने हुए हैं। इसी क्रम में अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह उमरजई 334 पॉइंट्स के साथ ऑलराउंडर रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं। उनके पीछे जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा 302 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

The post रोहित शर्मा ने तोडा सचिन तेंदुलकर का यह रिकार्ड, बने आईसीसी वनडे रैंकिंग के सबसे उम्र दराज टॉपर appeared first on ShreeKanchanpath.




