वन विभाग द्वारा वन परिक्षेत्र अंतर्गत नदी एवं नालों से हो रहे अवैध रेत खनन एवं परिवहन पर सघन कार्रवाई जारी
कवर्धा सितंबर 2025। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के निर्देशानुसार एवं वन मंडलाधिकारी श्री निखिल अग्रवाल के मार्गदर्शन में वन विभाग द्वारा वन परिक्षेत्र अंतर्गत नदी एवं नालों से हो रहे अवैध रेत खनन एवं परिवहन के विरुद्ध लगातार सघन कार्रवाई की जा रही है। अब तक की गई कार्रवाई के अंतर्गत कुल 11 ट्रैक्टरों को जप्त किया गया है, जिन पर राजसात की प्रक्रिया प्रचलन में है। विभाग द्वारा दर्ज वन अपराध प्रकरणों के तहत संबंधित वाहन चालकों एवं दोषियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जा चुकी है। नियमित गश्त एवं सतर्क निगरानी के चलते परिक्षेत्र में अवैध रेत परिवहन की गतिविधियाँ लगभग पूर्णतः बंद हो चुकी हैं। ग्रामीणों एवं वाहन चालकों को इस संबंध में स्पष्ट चेतावनी दी गई है कि भविष्य में यदि इस प्रकार की गतिविधियाँ दोबारा पाई जाती हैं तो दोषियों के विरुद्ध और भी कठोर दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी।
वन मंडलाधिकारी श्री निखिल अग्रवाल ने बताया कि वन विभाग द्वारा रात्रिकालीन गश्त के साथ-साथ संदिग्ध मार्गों पर विशेष गश्ती दल तैनात कर नाके एवं बैरिकेटिंग की व्यवस्था की जा रही है, जिससे अवैध परिवहन की रोकथाम के लिए वाहनों की सघन जांच सुनिश्चित की जा सके। वन विभाग पुनः स्पष्ट करता है कि रेंगाखार परिक्षेत्र में अवैध रेत खनन एवं परिवहन के विरुद्ध निरंतर और सघन कार्रवाई की जा रही है तथा भविष्य में भी इस प्रकार की अवैध गतिविधियों पर कठोर नियंत्रण रखा जाएगा।