छत्तीसगढ़

8 अक्टूबर 2025 को जिले के समस्त विद्यालयों में सामाजिक अंकेक्षण का आयोजन

8 अक्टूबर 2025 को जिले के समस्त विद्यालयों में सामाजिक अंकेक्षण का आयोजन

कवर्धा,  अक्टूबर 2025। मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता वर्ष, शिक्षा सत्र 2025-26 के लिए मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान अंतर्गत जिले के समस्त शासकीय शालाओं में 08 अक्टूबर 2025 को सामाजिक अंकेक्षण कार्य कराया जाएगा। जिसकी सफल क्रियान्वयन के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत कबीरधाम की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है। जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी पदेन सचिव एवं सहायक, आयुक्त आदिवासी विकास, प्राचार्य डाईट एवं जिला मिशन समन्वयक समिति के सदस्य है। जिले के समस्त 1613 विद्यालयों में आकादमिक उन्नयन एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 के समुचित क्रियान्वयन के लिए सामाजिक अंकेक्षण के लिये चयनित टीम लीडर के माध्यम से एक गठित टीम के साथ समुदाय के समक्ष स्कुलों में बेहतर शिक्षा की दिशा में आगे कार्य करने एवं सहयोग के लिए सामाजिक अंकेक्षण किया जाना है। सभी शासकीय प्राथमिक से लेकर हायर सेकेण्डरी शालाओं के लिए स्तरवार टुल एवं सामाजिक अंकेक्षण के लिए 20-20 प्रश्नों की प्रश्नावली जिले के सभी स्कूलों को उपलब्ध कराते हुए, सामाजिक अंकेक्षण के लिये चयनित टीम का प्रशिक्षण भी पूर्ण कराया जा चुका है। सामाजिक अंकेक्षण के दौरान समुदाय को शाला में बच्चों की गुणवत्ता के क्षेत्र में सहयोग के विभिन्न क्षेत्रो पर सुझाव आमंत्रित किया जाना है, जिसके अंतर्गत शिक्षको एवं बच्चों की समय पर नियमित उपस्थिति अध्ययन-अध्यापन, नवाचार, शैक्षिक गतिविधिया, सीखने-सिखाने, सहायक शिक्षण समाग्री का अनुप्रयोग, मध्यान्ह भोजन, किचन गार्डन, प्रिंट-रिच वातावरण बनाने हेतु आवश्यक सहयोग पर समुदाय की सक्रिय सहभागिता पर चर्चा की जाएगी। साथ ही शाला त्यागी एवं अनियमित उपस्थिति वाले विद्यार्थियों की नियमित उपस्थिति के लिए उचित रणनीति का निर्धारण किया जाना सम्मिलित है। अंकेक्षण से प्राप्त आंकड़ो का विकासखण्ड स्तर पर प्रविष्ठि भी करायी जावेगी, जिसका विश्लेषण राज्य, केन्द्र स्तर पर किया जाएगा। जिससे दूरगामी नीति निर्माण में सहायता मिलेगी । सामाजिक अंकेक्षण दिवस को जिले के विभिन्न विकासखण्डां में मॉनिटरिंग हेतु जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर दल का गठन किया गया है।

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button