ग्राम मोहगांव की लक्ष्मी बंजारे ने पहली बार किया मतदान
लक्ष्मी ने पहली बार मतदान कर ग्राम विकास की उम्मीद जताई
कवर्धा। ग्राम मोहगांव की लक्ष्मी बंजारे वर्तमान में बीए अंतिम वर्ष की छात्रा हैं। उन्होंने इस बार अपने जीवन का पहला मतदान किया। पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद लक्ष्मी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा मेरा वोट ऐसे प्रतिनिधि के लिए है जो हमारे गांव का विकास करे और युवाओं के लिए बेहतर अवसर लाए। उन्होंने बताया कि गांव में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार से जुड़ी सुविधाओं में सुधार की जरूरत है और वे चाहती हैं कि चुना गया प्रतिनिधि इन मुद्दों पर विशेष ध्यान दे।