रजत जयंती पर हुआ योगाभ्यास कार्यक्रम, जिला स्तरीय अधिकारियों ने लिया हिस्सा
कवर्धा, अक्टूबर 2025। शासकीय आयुष पॉलीक्लिनिक कबीरधाम में आज रजत जयंती के अवसर पर प्रातः 7 बजे से 9 बजे तक योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन एवं जिला आयुष विभाग के संयोजन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में जिला स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी, चिकित्सकगण तथा स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सामूहिक प्रार्थना एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इसके पश्चात योग प्रशिक्षकों ने प्रतिभागियों को विभिन्न योगासन, प्राणायाम और ध्यान क्रियाओं का अभ्यास कराया। प्रतिभागियों ने सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, भुजंगासन, वज्रासन, शवासन जैसे आसनों का अभ्यास कर तन-मन को स्वस्थ रखने का संकल्प लिया। इस अवसर पर बताए कि योग हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है। यह केवल व्यायाम नहीं, बल्कि मानसिक शांति, शारीरिक स्फूर्ति और आत्मिक संतुलन का माध्यम है। सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से नियमित रूप से योग को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने का आग्रह किया।
आयुष विभाग के अधिकारियों ने बताया कि रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में ऐसे योग एवं स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जा रही है। इसका उद्देश्य लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और आयुष प्रणाली के प्रति विश्वास बढ़ाना है। कार्यक्रम में जिला आयुष अधिकारी, वरिष्ठ चिकित्सक, आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक चिकित्सक, योग प्रशिक्षक सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।