मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय 72 करोड़ 70 लाख 32 हजार रूपए की लागत से 61 कार्यों का करेंगे लोकार्पण और भूमिपूजन
शिक्षा, खेल, व्यवसाय, जनजागरुकता, सशक्तिकरण एवं विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली नारी शक्तियों को महतारी अलंकरण सम्मान से करेंगे सम्मानित
कवर्धा जुलाई 2025। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय कबीरधाम जिले के पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के विकास को आगे बढ़ाते हुए 72 करोड़ 70 लाख 32 हजार रूपए की लागत से 61 कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। मुख्यमंत्री श्री साय “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ“ अभियान में सहभागिता और नारी शक्तियों के सम्मान समारोह के तहत टॉपर छात्रओं, खेल पदक प्राप्त खिलाड़ी, महिला स्व सहायता समूह, महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों और बैगा परिवार के सदस्यों को महतारी अलंकरण सम्मान से सम्मानित करेंगे। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा, कैबिनेट मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री लखनलाल देवांगन, सांसद श्री संतोष पांडेय एवं पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा विशेष रूप उपस्थित रहेंगे। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने बताया कि पंडरिया में आयोजित कार्यक्रम सहित लोकार्पण और भूमिपूजन कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय कबीरधाम जिले के पंडरिया विधानसभा अंतर्गत ग्राम पौनी और भुवालपुर में 4 करोड़ 50 लाख रूपए की लागत से 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र, 5 करोड़ 11 लाख 91 हजार रूपए की लागत से पुटपुटा व्यपवर्तन योजना के मुख्य नहर के आर.डी. 0 मी. से आर.डी. 5850 मी. तक रिमाडलिंग एवं सीमेंट कांकीट लायनिंग कार्य 18 नग फाल, 02 नग व्ही.आर.बी. एवं गाइडवाल का निर्माण तथा वियर मरम्मत व गाद निकासी का कार्य, 5 करेड़ 39 लाख 90 हजार रूपए की लागत से अपर आगर व्यपवर्तन योजना के शीर्ष कार्य एवं नहरों का कार्य संरचनाओं का जीर्णोद्धार कार्य 02 नग व्ही.आर.बी., नहर का सी.सी. लायनिंग कार्य, कोलाबा फिक्सिंग का कार्य, 2 करोड़ 99 लाख 55 हजार रूपए की लागत से ग्राम मथानी खुर्द में हाफ नदी पर रिटर्निंग वाल का निर्माण कार्य, 11 करोड़ 07 लाख 16 हजार रूपए की लागत से जल्दानाला जलाशय योजना का नहर कार्य, 21 करोड़ 84 लाख 35 हजार रूपए की लागत से कोयलारी व्यपवर्तन योजना का नहर कार्य का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। जिला कबीरधाम के ग्राम कुसुमघटा से बोईरकछरा मार्ग के फोंक नदी पर 3 करोड़ 90 लाख 27 हजार रूपए की लागत से उच्च स्तरीय पुल एवं पहुंचमार्ग का निर्माण कार्य, ग्राम बोदा से जोंकपानी मार्ग पर टमरू नदी पर 6 करोड़ 6 लाख 34 हजार रूपए की लागत से उच्चस्तरीय पुल एवं पहुंचमार्ग का निर्माण कार्य, ग्राम कांपा से खैरझिटी मार्ग में हॉफ नदी पर
6 करोड़ 8 लाख 51 हजार रूपए की लागत से उच्चस्तरीय पुल एवं पहुँचमार्ग के निर्माण कार्य का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे।
मुख्यमंत्री श्री साय 85 लाख 45 हजार रूपए की लागत से सार्वजनिक कूप निर्माण कार्य बांसाटोला कांदावानी मोहल्ला में, डफरापानी कांदावानी मोहल्ला में, ग्राम सगौनाडीह, खैरझिटी नया, कोड़ापुरी, सोनपुरी, मोहतराखुर्द, खैरझिटी पु., दलपुरवा में आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य, 34 लाख 59 हजार रूपए की लागत से ग्राम चचेडी में माध्यमिक शाला भवन और ग्राम पेन्ड्रा में 02 सीसी रोड़ निर्माण कार्य, 1 करोड़ 74 लाख 41 हजार रूपए की लागत से ग्राम जरहाटोला में पुल-पुलिया निर्माण कार्य, चिलमखोदरा में नवीन प्राथमिक शाला भवन निर्माण कार्य, कु दनिया में 02 सी सी रोड निर्माण कार्य, गौरमाटी में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य, दरिगंवा में पक्की नाली निर्माण कार्य, दारगांव में पुलिया निर्माण कार्य, भैंसबोड़ में नवीन प्राथमिक शाला भवन, बबई में नवीन पंचायत भवन निर्माण, रणवीरपुर में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य, राजपुर में फिकल स्लज ट्रीटमेंट प्लॉट, सिंघौरी में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय 01 करोड़ 23 लाख 74 हजार रूपए की लागत से ग्राम दामापुर, पांडातराई, किशुनगढ़ शारा.उ.मा.वि.अतिरिक्त कक्ष, सैहामालगी चारभांठाखुर्द में माध्यमिक शाला भवन, भुरमुसपानी, सिंगपुर में प्राथमिक शाला भवन निर्माण स्वामी आत्मानंद उ. मा. विद्यालय पण्डरिया पुस्तकालय कक्ष निर्माण, जंगलपुर के शा. प्राथ. शाला बालवाटिका के लिए अतिरिक्त कक्ष निर्माण का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। 01 करोड़ 10 लाख 70 हजार रूपए की लागत से कस्तूरबा आवासीय विद्यालय दुल्लापुर में 06 अतिरिक्त कक्ष निर्माण, महली, कापादाह, कुम्ही, शासकीय हाई स्कूल में अतिरिक्त कक्ष निर्माण, रमतला माध्यमिक शाला में अतिरक्त कक्ष निर्माण, सिसोदिया नगर पण्डरिया, सगौनाडीह, उदका, तेलियापानी लेदरा में प्राथमिक शाला अतिरक्त कक्ष निर्माण, डबरी, बघर्रा में माध्यमिक शाला में अतिरक्त कक्ष निर्माण कार्य का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। 38 लाख 38 हजार 400 रूपए की लागत से गौरमाटी, रणवीरपुर में शासकीय हाई स्कूल के अतिरिक्त कक्ष निर्माण, वीरेन्द्र नगर, जमुनिया में माध्यमिक शाला में अतिरक्त कक्ष निर्माण, कुंआ और ग्राम टाटीकसा में प्राथमिक शाला अतिरक्त कक्ष निर्माण कार्य का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। 3 लाख 5 हजार रूपए की लागत से गा्रम कोयलारी के शासकीय हाईस्कूल में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे।
मुख्यमंत्री श्री साय उत्कृष्ट कार्य करने वाले 26 नारी शक्तियों को करेंगे सम्मानित
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय पंडरिया में आयोजित “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ“ अभियान में सहभागिता और नारी शक्तियों के सम्मान समारोह में पंडरिया विधानसभा के 26 उत्कृष्ट कार्य करने वाली नारी शक्तियों को महतारी अलंकरण सम्मान से सम्मानित करेंगे। इसके तहत राष्ट्रपति के आमत्रंण पर 75वें गणतंत्र दिवस समारोह में बैगा परिवारों की ऐतिहासिक उपस्थिति देने वाली श्रीमती जगतीन बाई बैगा, श्रीमती तितरी बाई और श्रीमती बली बाई को महतारी अलंकरण सम्मान से सम्मानित करेंगे। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड परीक्षा के हायर सेकेण्डरी में टॉप 5 में जगह बनाने वाली सुमन महोबिया, लक्ष्मी, युकांक्षी डड़सेना, रीना साहू, कुमारी प्रियंका और हाई स्कूल की प्रीसी चंद्राकर, मौली चंद्राकर, यशोमति साहू, आस्था धीरी, भौमी निषाद को महतारी अलंकरण सम्मान से सम्मानित करेंगे। इसके साथ ही खेल पदक प्राप्त खिलाड़ी नीतू, मान्या, पूजा, हर्षिता, निःशुल्क ट्रेनिग प्रदान करने वाली रीना शार्मा को सम्मानित करेंगे। महिला स्वसहायता समूह के अंतर्गत जय मां भवानी महिला स्व सहायता समूह बसनी, जय मां संतोषी महिला स्व सहायता समूह जमुनिया, महालक्ष्मी महिला स्व सहायता समूह मैनपुरा, सोनाक्षी महिला स्व सहायता समूह रेहूंटाखुर्द, नूहा निषाद महिला स्व सहायता समूह दशरंगपुर, महतारी वंदन योजना की राशि से सुकन्या खाता खुलवाने वाली कीर्ति, राजकुमारी, अंजनी पटेल को महतारी अलंकरण सम्मान से सम्मानित करेंगे।