Blog

बीएसपी स्कूलों के मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान, भिलाई विद्यालय के ऑडिटोरियम में हुआ भव्य आयोजन

भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट के शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा आठवीं के मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान में शनिवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन भिलाई विद्यालय, सेक्टर-2 के सभागार में किया गया। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (टीए एवं सीएसआर) उत्पल दत्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वहीं महाप्रबंधक (शिक्षा) शिखा दुबे विशिष्ट अतिथि रहीं।

समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसके बाद सतीश मिश्रा एवं शैलेन्द्र भोई के निर्देशन में भिलाई विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत ने कार्यक्रम को सांस्कृतिक गरिमा प्रदान की। अतिथियों का स्वागत मेधावी छात्र-छात्राओं द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया। इस भव्य आयोजन में प्राचार्या सुमिता सरकार, प्राचार्या रूबी बर्मन रॉय, प्राचार्य विजय सिंह पवार, उर्वशी साहू सहित विभिन्न विद्यालयों के शाला प्रमुखगण भी उपस्थित रहे।

office boy girl

21 मेधावी छात्र-छात्राओंका सम्मान
इस समारोह में भिलाई इस्पात संयंत्र के विभिन्न स्कूलों से चयनित कुल 21 मेधावी छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र प्रदान कर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। इन विद्यार्थियों में ईएमएमएस सेक्टर-9 से नुपुर कौमिक, आद्या कासलीवाल, तृप्ति साहू, अनुष्का, वैदिक साहू, राखी देशमुख, एंजेल पाल, कुम्बर भास्कर राव, ईएमएमएस सेक्टर-1 से एन. संध्या, मोईन खान, उजाला कुमारी, ई. नवीन, सुनिधि पाल, ईएमएमएस सेक्टर-6 से प्रथम पाटिल, मानस चंद्राकर, आर्याही चतुर्वेदी, गुंजन बाग, दक्ष कुमार, ईएमएमएस रुआबांधा से पूर्वी, अनुष्का विश्वकर्मा तथा ईएमएमएस सेक्टर-7 से खिलेश कुमार डेकाटे शामिल थे। इस मौके पर अपने अनुभव साझा करते हुए आद्या कासलीवाल और वैदिक साहू ने बताया कि अनुशासन, मेहनत और आत्मविश्वास के बल पर यह सफलता प्राप्त की जा सकती है।

book now

ड्राइंग और पेंटिंग प्रतिभागियों का भी सम्मान
इसी अवसर पर 30 मई 2025 को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित ड्राइंग और पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया। संयंत्र की विभिन्न शालाओं से लगभग 210 छात्र-छात्राओं ने अपनी कल्पनाओं के रंग बिखेरे थे, जिनमें से 18 विजयी प्रतिभाओं को मंच पर पुरस्कार प्रदान किए गए।

सफलता कठिन परिश्रम से मिलती है : उत्पल दत्ता
मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक (टीए एवं सीएसआर)  उत्पल दत्ता ने कहा कि सफलता संयोग से नहीं बल्कि कठिन परिश्रम से प्राप्त होती है। उन्होंने इस अवसर पर सम्मानित हो रहे बच्चों की लगन और मेहनत की प्रशंसा की और कहा कि किसी भी बच्चे को सफलता के शिखर तक पहुँचाने में माता-पिता, शिक्षक और परिवार का मार्गदर्शन अत्यंत आवश्यक होता है।

सार्थक प्रयासों को मिलना चाहिए प्रोत्साहित : शिखा दुबे
महाप्रबंधक (शिक्षा) शिखा दुबे ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि विद्यार्थियों के सार्थक प्रयासों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए, जिससे अन्य छात्र-छात्राओं को भी प्रेरणा मिले। उन्होंने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ सामान्य ज्ञान, अनुशासन, शारीरिक गतिविधियों और एक रचनात्मक हॉबी को अपनाने की सलाह दी, ताकि उनका सर्वांगीण विकास संभव हो सके। उन्होंने पर्यावरण के प्रति सजग रहने का भी संदेश विद्यार्थियों को दिया।

भिलाई विद्यालय की टीम की रही सराहनीय भूमिका
प्राचार्य विजय सिंह पवार ने समारोह की रूपरेखा को अंतिम रूप देने और संचालन में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन वंदना सोनवाने एवं संगीता मिश्रा ने किया। आयोजन को सफल बनाने में भिलाई विद्यालय की टीम के सदस्य देवेन्द्र कुमार साहू, सरिता साक्य, पवन कुमार अग्रवाल, निशि शिवप्पा, एसके साहू, वंदना, सविता धपवाल, सुनीता अनिल, सजीथा राजेश, संगीता मिश्रा, सतीश मिश्रा, गोवर्धन साहू, राजेश साहू, एस.के. खोब्रागडे, विशाखा पाण्डेय, नेहा, यास्मीन, अर्पिता दास एवं पूर्णिमा शर्मा ने सक्रिय सहभागिता निभाई। प्राचार्या सुमिता सरकार ने आभार ज्ञापन करते हुए इस दिन को विद्यार्थियों की सफलता का शुभारंभ बताया और उन्हें भविष्य में और अधिक मेहनत कर नई ऊंचाइयों तक पहुंचने की प्रेरणा दी। उप प्रबंधक (शिक्षा) विभा रानी कटियार, अशोक सिंह, सहायक प्रबंधक मनीष तिवारी तथा राजेश कुमार गुप्ता सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारीगण भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

The post बीएसपी स्कूलों के मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान, भिलाई विद्यालय के ऑडिटोरियम में हुआ भव्य आयोजन appeared first on ShreeKanchanpath.

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button